Vijay Goel

In News

नवभारत टाइम्स- पार्टी में सिसोदिया का कद बढ़ता देख संजय सिंह कर रहे ड्रामा: विजय गोयल

नई दिल्ली 
अपनी चिट्ठी का जवाब मांगने के लिए बीजेपी नेता विजय गोयल के घर पहुंचकर धरना देने वाले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गोयल ने करारा जवाब दिया है। गोयल ने कहा कि अब तो दिल्ली की जनता केजरीवाल को जवाब देगी और बताएगी कि उनकी घोषणाएं उन्हें कितनी पसंद आईं। यही नहीं गोयल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बहाने भी संजय सिंह पर निशाना साधा। 

गोयल ने कहा, असल में संजय सिंह यह देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब उन्हें छोड़ अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया के ज्यादा करीब होते जा रहे हैं। ऐसे में सिसोदिया को तगड़ी चुनौती देने के लिए और उनके साथ इस प्रतियोगिता के चलते संजय सिंह ने यह सारा ड्रामा रचा था, ताकि केजरीवाल उनकी तरफ भी ध्यान दें। ऐसा इसलिए कि आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया का बढ़ता कद संजय सिंह को रास नहीं आ रहा है। ऐसे में उन्हें भी पार्टी के अंदर अपनी कुछ न कुछ उपयोगिता दिखानी पड़ रही है। 

ट्वीट कर संजय सिंह को दिया जवाब 
गोयल ने संजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए यह भी लिखा, 'बहुत दुख हुआ यह देखकर कि जो संजय सिंह जी समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे, वह दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैकड़ों लोगों को लेकर मेरे घर आ गए। क्या झगड़ा करने के लिए आए हैं? केजरीवाल खुद क्यों नहीं आते कभी? कभी दिलीप पांडे और कभी संजय सिंह को भेज रहें हैं। मैं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में हूं और मेरे घरवाले बता रहे हैं कि संजय सिंह यहां नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर प्रदर्शन ही करना था, तो पहले बता देते। उसके लिए समय लेने का नाटक करने के क्या जरूरत थी। 

लाइव हिंदुस्तान- फ्री वादे कर जनता का वोट खरीदना चाहते हैं केजरीवाल: विजय गोयल

सोमवार को राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने सदर बाजार में आरडब्लूए एसोसिएशन द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान विजय गोयल ने कहा कि अगर केजरीवाल को जनता इतना ही पसंद करती है जितना वो कहते हैं, तो वो लोकसभा चुनावों में तीसरे नंबर पर कैसे रह गए? नगर निगम चुनावों में कैसे हार गए? केजरीवाल जनता को बेवकूफ समझते हैं पर ऐसा है नहीं। जनता बिकाऊ नहीं है।

गोयल ने कहा की जब जनता केजरीवाल से सवाल कर रही है तब वो हमसे सवाल कर रहे हैं। केजरीवाल ने ये घोषणाएं चार साल पहले तो की नहीं अब चार महीने पहले लोगों का 200 रुपए का फायदा करा के उनके वोट खरीद रहे हैं। सदर बाजार की समस्याओं पर चर्चा करते हुए गोयल ने कहा की सदर बाजार किसी समय देश प्रसिद्ध हुआ करता था पर अब वहां तार लटकते हैं, सीवर की पाइप पुरानी हो गयी हैं, ट्रैफिक का बुरा हाल है। अगर कोई अच्छा काम करने वाला इंसान होता तो सदर बाज़ार का कायाकल्प कर देता।

गोयल ने कहा की केजरीवाल सरकार को घटिया राजनीति करने की जगह जनता की समस्याएं हल करने पर ध्यान देना चाहिए। सरकार का काम किसी के घर बैठ कर धरना देना नहीं, जनता की समस्याएं हल करना होता है।अगर सरकार ही धरना देने लगी तो काम कौन करेगा?

नवोदया टाइम्स- हमसे सवाल पूछने से पहले बताएं- 5 साल से दिल्ली के लिए कुछ क्यों नहीं किया?: विजय गोयल

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (AAP) एक के बाद एक मुफ्त घोषणाएं करने में लगी हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर योजना पर सवाल खड़े रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)  से पूछा है कि चुनवा से पहले जो घोषणाएं की जा रही हैं वो 5 साल के कार्यकाल में क्यों नहीं की गई।

विजय गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि केजरीवाल जी हमसे सवाल पूछ कर मुद्दों से भटकाओ मत। दिल्ली की जनता आप से 5 साल का हिसाब मांग रही है। जनता पूछती है जो मुफ्त की घोषणाएं आप अब चुनाव से 4 महीने पहले कर रहे हो, वो  5 साल पहले क्यों नहीं  की। जिन्होंने पानी के बिल ईमानदारी से समय पर भर दिए उनके पैसे वापिस करो। 

'कौन है बीजेपी से सीएम पद का उम्मीदवार'

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से उनके सीएम पद के उम्मीदवार का नाम पूछा है। AAP ने पूछा है कि मनोज तिवारी, विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता में से आखिर कौन है बीजेपी से सीएम पद का उम्मीदवार? ये सवाल आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह ने किया है। AAP के इसी सवाल को लेकर विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है।  

हमारे प्रदेश अध्यक्ष से पूछें ये सवाल: गोयल

विजय गोयल ने ट्वीट में संजय सिंह को संबोधित करते हुए कहा है कि शुक्र है दिल्ली की जनता के हितों से संबंधित सवालों की आपको 5 साल बाद याद तो आई। आप मुख्यमंत्री केजरीवाल से कहिये सीधे मुझसे या हमारे प्रदेश अध्यक्ष से पूछ लें। दिल्ली की जनता 'आप' से पूछ रही है 5 साल दिल्ली के लिए आपने क्यों कुछ नहीं किया ?

केजरीवाल सरकार को जनता बताएगी की उनकी घोषणाएं कितनी पसंद हैं- गोयल

केजरीवाल सरकार उन ईमानदार लोगों के पैसे वापस करे जिन्होंने समय पर बिजली के बिल भरे थे
केजरीवाल ने पांच साल पहले मुफ्त सुविधाएं क्यों नहीं दी?

नई दिल्ली, 2  सितम्बर, 2019 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष, विजय गोयल ने सदर बाजार में आर.डब्लू.ए. द्वारा आयोजित हस्ताक्षर कैंप में मांग की केजरीवाल सरकार उन ईमानदार लोगों के पैसे वापस करे जिन्होंने समय पर बिजली के बिल भरे थे।
गोयल ने कहा की अगर केजरीवाल को जनता इतना ही पसंद करती है जितना वो कहते हैं, तो वो लोकसभा चुनावों में तीसरे नंबर पर कैसे रह गए?  नगर निगम चुनावों में कैसे हार गए? केजरीवाल जनता को बेवक़ूफ़ समझतेहैं पर ऐसा है नहीं। जनता बिकाऊ नहीं है। गोयल ने कहा की जब जनता केजरीवाल से सवाल कर रही है तब वो हमसे सवाल कर रहे हैं।
केजरीवाल ने ये घोषणाएं चार साल पहले तो की नहीं अब चार महीने पहले लोगों का 200 रुपए का फायदा करा के उनके वोट खरीद रहे हैं। सदर बाज़ार की समस्याओं पर चर्चा करते हुए गोयल ने कहा की सदर बाज़ार किसीसमय देश प्रसिद्ध हुआ करता था पर अब वहां तार लटकते हैं, सीवर की पाइप पुरानी हो गयी हैं, ट्रैफिक का बुरा हाल है। अगर कोई अच्छा काम करने वाला इंसान होता तो सदर बाज़ार का कायाकल्प कर देता।
गोयल ने कहा की केजरीवाल सरकार को घटिया राजनीति करने की जगह जनता की समस्याएं हल करने पर ध्यान देना चाहिए। सरकार का काम किसी के घर बैठ कर धरना देना नहीं, जनता की समस्याएं हल करना होता है।अगर सरकार ही धरना देने लगी तो काम कौन करेगा?
चार महीने पहले केजरीवाल को याद आयी की वोट कैसे लूंगा इसलिए ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त की। गोयल ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने ये घोषणाएं चार साल पहले क्यों नहीं की और जो चार साल में  200 यूनिट का पैसालिया गया है वो भी वापस करना चाहिए? मेट्रो और डीटीसी की बसों में बड़े-बड़े करोड़ों के विज्ञापन तो छाप दिए पर मुफ्त नहीं की। अब जब 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों को महिलाओं के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है वो पूरीनहीं होगी क्यूंकि तब आचार संहिता लग जाएगी।
गोयल ने केजरीवाल सरकार से प्रश्न किया कि जब वो पांच साल पहले मुख्यमंत्री बने थे तब से मुफ्त सुविधाएं क्यों नहीं दी? केजरीवाल सरकार ने पांच साल कुछ काम नहीं किया और अब थोड़ा सा पानी और बिजली का बिलमाफ़ करके उम्मीद कर रही है की लोग इनको वोट देंगे।
 

When public is asking questions to Kejriwal government, the leaders of AAP are questioning us- Goel

– Goel demands Kejriwal to answer people about Delhi's problems; 
– Goel to go to signature campaign at Sadar area tomorrow. 

New Delhi, September 1, 2019: MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, is organising a movement against Kejriwal government with all the RWAs of Delhi demanding the refund of water bills of honest people who paid their bills on time. Goel organised a massive signature campaign at the Central Market of Lajpat Nagar today. 
Representatives of the RWA said that with just four months to Delhi elections, Kejriwal is declaring freebies to gather votes. Why did Kejriwal not declare any of these freebies four years ago?
Goel said that if the Election Commission does not impose code of conduct in Delhi soon, the Kejriwal government will waste the public's tax money for its vote bank politics.
Goel said that when the public is asking questions to the Kejriwal government about what it has done for Delhi then the leaders of the Aam Aadmi Party are questioning us. It is Kejriwal who is answerable about the problems of Delhi. Goel said that tomorrow he will go to the signature campaign at Sadar area.

नवोदया टाइम्स- दिल्ली जलबोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार का जल्द करूंगा पर्दाफाश- विजय गोयल

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पानी के बिलों (Water Bill) को माफ करने की घोषणा को बीजेपी (BJP) राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Rajya Sabha MP Vijay Goel) ने एक चुनावी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) पानी के बिलों का भुगतान करने वाले लोगों को हतोत्साहित कर रही है। 

विजय गोयल का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केजरीवाल सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए। अब चुनाव सामने देख कर वो जनता को लुभाने के लिए सब कुछ मुफ्त करने का चुनावी-खेल खेल रहे हैं। गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने बिल भरा है क्या उनको सीएम केजरीवाल पैसे वापस करेंगे। 

जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार

गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मैं शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता के वोटों को खरीद नहीं सकेंगे। 

Kejriwal’s goons disrupt Goel’s meeting in Mukherjee Nagar ;

 Return the money of those who have paid water bills ;
 RWA files FIR against AAP’s Dilip Pandey and others;
New Delhi, August 30, 2019: Such is the desperation and disappointment in the AAP that it is resorting to
hooliganism now. MP and former BJP Delhi President, Vijay Goel, was addressing a meeting organised by the
RWA’s federation, United Residents of Delhi asking Kejriwal government to return the money of those honest
people who paid their water bills and penalties on time when Aam Aadmi Party’s leader, Dilip Pandey, arrived
at the venue and started disrupting the meeting. He was later made to leave the venue and an FIR was filed
against him by RWA’s General Secretary, Saurabh Gandhi at Mukherjee Nagar Policy Station.
Goel said that Kejriwal has failed to win even a single election after 2015. Out of 7 Lok Sabha candidates of
Kejriwal, security money of five candidates has been forfeited because of their miniscule vote share in
elections. Now, out of desperation and disappointment, Kejriwal is giving electricity and water bill waivers to
gather votes.
Goel said that with just four months in elections, Kejriwal is trying to dupe the voters. First Kejriwal extorted
money from people in the name of electricity and water bills, and is now fooling them.
Goel said that Aam Aadmi Party has already become non-existent in Punjab, now it is about to become non-
existent in Delhi as well. Multiple leaders of AAP have already left the party. Afraid of losing, Kejriwal has
stooped so low that his workers are now interrupting meetings of RWA.
Goel said that RWA meetings are happening everywhere. People are angry about how their taxes are being
misused for advertisements. Goel said that Kejriwal government is answerable to those people who have paid
their water bills on time. Will it return their money or not?
Goel said that there has been continuous corruption in the tenders passed by the Jal Board. Kejriwal should tell
how many tenders have been passed by him in last one year and when will their work be completed. Kejriwal
government is blatantly releasing false advertisements and has been declaring free schemes but the people are
not benefitting from these. This is only for the advertisement of the AAP government. If Kejriwal government
has been claiming that they are offering 20000litres of free water, then why are people even getting water bills?
Does he want to send a message that people should not pay any bills because after getting votes, he will give
waivers? The people of Delhi will not forgive Kejriwal and will teach him a lesson in upcoming state legislative
assembly elections.

दिल्ली में पानी के बिलों की माफी केजरीवाल का चुनावी स्टंट: विजय गोयल

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी के बिलों की माफी को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चुनावी स्टंट बताया है। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि इस घोषणा से दिल्ली सरकार ने बिलों का भुगतान करने वाले इमानदार लोगों को हतोत्साहित किया है। विजय गोयल ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में यह बात कही। 

विजय गोयल ने कहा ''पानी के बिलों को माफ करने की जो घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की है, वह महज एक चुनावी स्टंट है। दिल्ली सरकार बिलों का भुगतान करने वाले ईमानदार लोगो को हतोत्साहित कर रही है।''

विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार हुआ है, उन्होंने कहा ''पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मै शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता की वोटों को खरीद नहीं सकेंगे।''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ही दिल्ली में पुराने बिलों को माफ करने की घोषणा की थी, इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिजली के बिलों में भी भारी रियायतों का ऐलान किया है।

नवभारत टाइम्स- पानी के मुद्दे पर सिग्नेचर कैंपेन चलाएंगे गोयल

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली पानी के बकाया बिल और उन पर लगने वाली पेनल्टी माफ करने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर बीजेपी के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। सांसद विजय गोयल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को महज चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि सरकार ईमानदारी से बिल भरने वालों को हतोत्साहित कर रही है। प्रेस वार्ता में मौजूद यूनाइटेड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि जिन लोगों ने अपने पानी के बिल पेनल्टी के साथ भरे हैं, उनके पूरे पैसे सरकार लौटाए। गोयल इस मांग को लेकर 31 अगस्त से सिग्नेचर कैंपेन भी शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत मुखर्जी नगर इलाके से होगी। गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्कीम बिल ना भरने वालों को प्रोत्साहित करने वाली स्कीम है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर केजरीवाल ने पिछले चार सालों के दौरान यह घोषणा क्यों नहीं की, जबकि इस दौरान लाखों लोगों ने ईमानदारी से पानी के बिल भरे और पेनल्टी भी दी। दिल्ली में केवल 21 लाख पानी के मीटर लगे हुए हैं। उनमें से भी करीब 7 लाख मीटर खराब हैं। ये ऐसे मीटर हैं, जिनमें हवा फूंकने से भी बिल आ जाता है। इसके अलावा 4 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां ऑटोमैटिक मीटर लगे हुए हैं, जो बहुत तेज भागते हैं। अभी तक सरकार इन कमियों का लाभ उठाती रही और अब जब चुनाव नजदीक है, तो एरियर और पेनल्टी माफ करने की घोषणा कर रही है। गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड के भ्रष्टाचार को दबाने के लिए केजरीवाल ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं। पिछले एक साल में जल बोर्ड ने जो टेंडर किए हैं, उनमें भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका वह पर्दाफाश करेंगे। इसी तरह दिल्ली सरकार ने जो 20,000 लीटर मुफ्त पानी की जो योजना बनाई, उसमें भी लोगों के साथ धोखधड़ी की गई। 7 लाख खराब मीटरों को ठीक ही नहीं कराया और लोगों को प्रोविजनल बिल सरकार थमाती रही।

आज तक- केजरीवाल सरकार की पानी बिल माफ योजना के खिलाफ गोयल चलाएंगे हस्ताक्षर कैम्पेन

आगामी विधानसभा चुनाव से कई महीने पहले ही दिल्ली की राजनीति में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी सांसद विजय गोयल ने एक बार फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के घोषणाओं पर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गोयल ने दिल्ली सरकार पानी के बिलों पर छूट दिए जाने वाली योजना के खिलाफ एक कैम्पेन चलाने का एलान किया है.

बीजेपी सांसद विजय गोयल की मांग है कि जिन उपभोक्ताओं ने ईमानदारी से पानी के बिल जमा किए हैं, केजरीवाल सरकार उनके पैसे लौटाए. इस मांग को लेकर विजय गोयल पूरी दिल्ली में 31 अगस्त से सिग्नेचर कैम्पेन चलाएंगे.

RWA सदस्यों के साथ बीजेपी सांसद विजय गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग कैटेगरी में बिल माफ करने का एलान किया है. फिलहाल मेरे साथ कई RWA हैं जो ईमानदारी से बिल भरने की बात कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार बिल का भुगतान न करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है.

आगे गोयल ने आम आदमी पार्टी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं. आखिर क्यों पिछले 4 साल में अरविंद केजरीवाल ने फ्री योजनाओं का एलान नहीं किया. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल बोर्ड पर एक 'व्हाइट पेपर' लेकर आएं.

गोयल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 21 लाख मीटर में से 7 लाख मीटर खराब हैं जिनसे भारी बिल आता है, और इससे सरकार को फायदा होता है. साथ ही 4 लाख उपभोक्ताओं के पास ऑटोमेटिक मीटर बेहद फास्ट चलते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार मीटर फूंका था आज मैं मीटर फूंकता हूं. हवा जाने से भी मीटर चल रहे हैं.' बता दें कि बीजेपी सांसद विजय गोयल 31 अगस्त को मुखर्जी नगर से सिग्नेचर कैम्पेन की शुरुआत करेंगे.

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change