In News
Home / In News
In News
दैनिक जागरण- 19 अप्रैल को दिल्ली में देशभर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
आम चुनाव की गहमागहमी के बीच 19 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।नई दिल्ली, जेएनएन। आम चुनाव की गहमागहमी के बीच 19 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में देशभर के व्यापारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि पांच साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने व्यापारियों के मुद्दों को तरजीह दी है। साथ ही अपने संकल्प पत्र में व्यापारियों से जुड़े मुद्दे शामिल किए हैं। इसे लेकर देशभर के व्यापारी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में व्यापारियों के प्रमुख और बुनियादी मुद्दों को शामिल किया है जिसमें एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, खुदरा व्यापार के लिए राष्ट्रीय नीति, व्यापारियों के लिए पेंशन, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपये का बीमा दुर्घटना व किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड का संकल्प शामिल हैं।
वहीं, कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सम्मेलन में जहां व्यापारी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री भी देश की अर्थव्यवस्था और विकास में व्यापारियों के सहयोग पर बातचीत करेंगे। भाजपा के संकल्प पत्र में व्यापार से जुड़े सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है।
The Hindu- Modi to address trading community: Goel
Prime Minister Narendra Modi will address the trading community and seek to outline the contributions of the BJP-led Centre to India’s economy at an event here next week, Union Minister and former Delhi BJP chief Vijay Goel announced on Saturday.
The convention will be organised this Friday at the Talkatora stadium and has been dubbed the “Rashtriya Vyapari Dhanywad Mahasammelan”.
Praveen Khandelwal, national secretary general of the Confederation of All India Traders (CAIT), prominent business leaders and office-bearers of all the associations of markets in Delhi have been invited on this occasion. Thousands of traders shall express their happiness and gratitude to the Prime Minister. The BJP has again proved that it is at the forefront in taking steps in the interest of the traders,” Mr. Goel said.
According to the former Delhi BJP chief, in October last year, the Prime Minister had tasked himself with preparing a report on the National Traders’ Board which was submitted after he held a series of consultations with several traders.
National traders’ board
“Prime Minister has been considering the setting up a national traders’ board since then and today the idea has been included in the BJP’ Sankalp Patra,” Mr. Goel said.
Mr. Goel claimed there was “huge enthusiasm” among the community after the BJP released its manifesto which promised to address prominent and fundamental issues concerning traders following which they have been organising meetings in different places to express their gratitude to the party.
Specific promises related to the community made in the manifesto include the setting up of a National Traders’ Welfare Board, new retail policy to boost retail trade, pension scheme for small traders above the age of 60, ₹10 lakh accidental insurance to all GST-registered traders and credit cards to traders on the lines of Kisan Credit Cards.
“The BJP has not only taken care of the interests of traders but has also fought for them and by including the prominent concerns of traders in its Sankalp Patra, the BJP has made it clear that it alone can protect the interests of traders…While traders will express their gratitude to the Prime Minister, he will speak on how traders can contribute more to the development and economy of the country,” Mr. Goel said further.
Hs News- पीएम मोदी 19 अप्रैल को कारोबारियों से होंगे रूबरू, देश की इकोनॉमी पर करेंगे चर्चा
नई दिल्ली. आम चुनाव के इस गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को देश के कारोबारियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि मोदी राजधानी दिल्ली एवं देश के व्यापारियों को संबोधित करते हुए अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका पर पर चर्चा करेंगे. ये जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को दी.
इस मौके पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल सहित अन्य अनेक प्रमुख कारोबारी नेता मौजूद थे. खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 अप्रैल को हो रहे इस राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन में दिल्ली और देश के हजारों कारोबारी शामिल होंगे.
गोयल ने कहा, कारोबारियों के मुद्दों को किया शामिल
संवाददाताओं से बातचीत में विजय गोयल ने बताया की बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में कारोबारियों के बुनियादी और जरूरी मुद्दों को शामिल किया है, जिसमें एक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाना, सभी व्यापारियों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देना, जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपए का बीमा दुर्घटना, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर सभी व्यापारियों को व्यापारी क्रेडिट कार्ड देना आदि शामिल है.
गोयल ने कहा की बीजेपी ने सदैव कारोबारियों के हितों का न केवल ध्यान रखा है, बल्कि उसके लिए संघर्ष भी किया है. इसी दृष्टि से इस बार के चुनावों में बीजेपी ने व्यापारियों के इन प्रमुख मुद्दों को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर के यह स्पष्ट कर दिया है कि व्यापारियों के हितों की रक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है.
पंजाब केसरी- मुस्तफाबाद में शिक्षा के नाम पर हाे रहा मजाक
नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बदतर स्थिति का निरीक्षण करने मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने विधायक जगदीश प्रधान के साथ मुस्तफाबाद के सरकारी स्कूल का दौरा किया। अगली बार वे नई दिल्ली लोकसभा के स्कूलों का निरीक्षण कर आम आदमी पार्टी को एक्सपोज करेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद स्कूल में 2100 लड़कियां और 1800 लड़के पढ़ते हैं और शर्म की बात यह है कि यह स्कूल दो-दो घंटों की चार शिफ्टों में चलता है। हर शिफ्ट का एक घंटा हाजिरी और मिड डे मील में खराब हो जाता है। स्कूल में एक ही कमरे में दो-दो क्लास चलती हैं। इससे ज्यादा खराब हालात और क्या होंगे। स्कूल के टाॅयलेट सड़े हुए हैं और पीने का पानी तीन महीने से नहीं है। नशाखोर कमरे की खिड़कियों को तोड़कर अंदर आ जाते हैं और पंखे निकाल कर ले जाते हैं। गोयल ने आगे कहा कि वे खुद 25 लाख रुपए एक साल पहले स्कूल के लिये दे चुके हैं, उसे भी दिल्ली सरकार ने स्कूल के लिए उपयोग नहीं किया, कि कहीं इसका फायदा भाजपा को न हो जाए। मुस्तफाबाद स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अनीता सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 10वीं में महज 19 प्रतिशत था, जबकि यह रिजल्ट 9वीं में 70 प्रतिशत रहा था। वर्षों से यहां प्रिंसिपल ही नहीं है। मैनेजमेंट की वाइस चेयरमैन यास्मीन ने कहा कि दो-दो घंटों में बच्चों की क्या पढ़ाई होगी, 8वीं के बच्चों को 7-8 का पहाड़ा भी नहीं आता है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में 61 गेस्ट टीचर्स हैं, मात्र 9 टीचर ही स्थायी हैं। यही नहीं करावल नगर, शिव विहार, नेहरू विहार आदि काॅलोनियों में दूर-दूर तक कोई दूसरा स्कूल नहीं है।
नवभारत टाइम्स- मुस्तफाबाद का सरकारी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के दावों की पोल खोलता है : विजय गोयल
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल का दौरा किया और वहां ‘खराब’ बुनियादी ढांचा देखने के बाद शिक्षा क्षेत्र में सुधार के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बड़े-बड़े दावों को लेकर उसपर हमला बोला। मुस्तफाबाद के अल्पसंख्यक बहुल इलाके के सरकारी बाल/बालिका माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान गोयल ने कहा कि लोगों को यह देखने के लिए इस स्कूल में आना चाहिए कि आप सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्या किया है। गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ केजरीवाल सरकार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों की स्थिति में सुधार करने के झूठे दावे कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह स्कूल उदाहरण है कि दिल्ली में ऐसे स्कूल हैं जहां बुनियादी ढांचा नहीं है और यह शिक्षा के क्षेत्र में आप सरकार के सुधारों के बड़े-बड़े वादों की पोल खोलता है।’’ दिल्ली सरकार या आप ने इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मुस्तफाबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आता है जहां से आप ने दिलीप पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। स्कूल की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष यासमीन ने बताया कि स्कूल ‘टीन वाला स्कूल’ नाम से मशहूर है, जिसमें छठी से दसवीं कक्षा तक 2100 से ज्यादा लड़कियां और करीब 1800 लड़के पढ़ते हैं। स्कूल अस्थायी क्लासरूम में चलता है। यह स्कूल कार्य दिवस में चार पालियों में चलता है। गोयल ने दावा किया कि उन्होंने स्कूल के क्लासरूम बनाने के लिए 25 लाख रुपये की पेशकश की थी लेकिन आप सरकार ने पैसे का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ आप सरकार ने यह सोचकर मेरी निधि नहीं ली कि यह राजनीतिक रूप से मुझे फायदा पहुंचाएगी।’’ मुस्तफाबाद के विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि जिस जमीन पर स्कूल चल रहा है, उसके मालिकाना हक को लेकर कानूनी विवाद है। उन्होंने कहा, ‘‘ स्कूल के नजदीक ही जमीन उपलब्ध है लेकिन दिल्ली सरकार ने वहां स्कूल की इमारत बनाने के लिए कदम नहीं उठाए हैं।’’ गोयल ने चुनौती दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुस्तफाबाद के इस स्कूल का दौरा करें और इसके बाद ही अपनी सरकार में स्कूलों और शिक्षा क्षेत्र में सुधार का कोई दावा करें। स्कूल की उप प्रधानाचार्य अनिता सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा महकमे को स्कूल की हालत के बारे में बता दिया गया है।
The Hindu- After ‘reality check’ at school, Goel accuses govt of making tall claims
Former Delhi BJP president Vijay Goel on Tuesday accused the AAP government of making “tall claims” on reforming the education sector in the Capital after he found “poor” infrastructure at a government-run school in north-east Delhi’s Mustafabad.
Mr. Goel and BJP MLA Jagdish Pradhan visited the Government Boys/Girls Secondary School in Mustafabad during a “reality check” tour following which he alleged that the AAP government had been making “false claims” on improving the education sector and schools in Delhi, while the truth was that over 50% of students of Classes X and XII were “failing in the examinations.”
4,000 students
According to Mr. Goel, 4,000 students were found to be studying in four shifts of two hours each and Class VIII students of the school, which caters to students residing in areas including Mustafabad, Karawal Nagar, Shiv Vihar, and Nehru Vihar, “could not even recite the tables of seven.”
“The Kejriwal government had been making false claims on improving the education sector and schools in Delhi. This school exemplifies that there are schools in Delhi where infrastructure is absent and also exposes tall claims of the AAP government on reforms in education sector,” Mr. Goel alleged.
No response from AAP
No reaction was immediately available either from the Delhi government or the AAP. In Mustafabad, AAP has fielded party’s prominent leader Dilip Pandey against Delhi BJP chief Manoj Tiwari.
Known locally as the “tin-wala school,” the Mustafabad school conducts classes in temporary classrooms and caters to over 2,100 girls and around 1,800 boys from Class VI to Class X in four shifts.
Mr. Goel claimed that he had offered ₹25 lakh for construction of classrooms for the school but the AAP government refused to accept or use it. “The AAP government did not accept my funds thinking it will benefit me politically,” he claimed.
Mr. Pradhan said that the land on which the school was running was embroiled in a legal dispute over ownership. “Another piece of land was available close to the school, but the Delhi government did not take steps to construct the school building there,” he claimed.
Challenges CM
Mr. Goel challenged Chief Minister Arvind Kejriwal and his deputy Manish Sisodia to visit the school before making “any claim” on improvement of schools and education sector under their government.
Vice-principal of the school Anita Singh said that the education department had been apprised of the condition of the school.
hindustantimes- ‘Two classes in one room’: BJP’s Vijay Goel slams AAP government
Questioning the Aam Aadmi Party (AAP) government’s school reforms, Bharatiya Janata Party leader Vijay Goel on Tuesday alleged that a government school in Mustafabad was running two classes simultaneously from a large hall.
After visiting the school, Goel circulated photos in which students were seen sitting in two groups, each facing blackboards on the opposite walls of the hall. Goel said that the students belonged to different grades.
Vijay Goel, a union minister and Rajya Sabha MP, along with area MLA Jagdish Pradhan visited the school in Mustafabad, which falls in the northeast Delhi parliamentary constituency.
“We found that classes of different standards were being held under a single room thereby compromising the quality of the education being imparted,” he said.
According to Geol, the school has 2,100 girls and 1,800 boys enrolled, and the school runs in four shifts of two hours each. He said that while 70% students passed in Class 9th, the pass percentage of the school for class 10th was 19%.
“What could be worse than this? The education standard here is poor as Class 7 students of the school were unable to recite the tables of seven. Every day, one hour is wasted on attendance and mid-day meals so there is hardly any time left for studies and that is why the results are going down,” Goel said.
The Directorate of Education (DoE) of the Delhi government, which runs these
schools, declined to comment on the matter.
Goel also said that hundreds of students of this school were “left in the lurch” as the city government had denied them readmission. Last week, the BJP leader had alleged that the education standard in the government schools have gone down as around five lakh students had failed (in various classes) in the past three years. He had also accused the government of “not giving readmissions” to most of the failed students.
“Chief minister Arvind Kejriwal has been announcing its achievements in the education sector for the upcoming Lok Sabha elections. They say that they are seeking votes on their works done in the education and health sector so the reality of his tall claims should be revealed before the public,” Goel said.
4000 students were found to be studying in four shifts of two hours each
New Delhi, April 9, 2019: Union Minister and former BJP Delhi President Vijay Goel and MLA Jagdish Pradhan visited a Delhi government school in Mustafabad today to examine the pathetic conditions of schools in the city.
Goel said that the Kejriwal government had been making false claims of improving the condition of education and schools of Delhi, while the fact is over 50 percent of the students of Class-X and Class-XII are failing in the examinations.
Goel informed that the Mustafabad school he visited today has 2100 girls and 1800 boys, and it is a matter of shame that this school runs in four shifts of two hours each, wherein one hour is daily wasted on attendance and Mid-Day Meal.
Anita Singh, the vice principal of the Mustafabad school, revealed that while 70 percent of students passed in Class-IX, the pass percentage of the school for Class-X stood at a mere 19 percent. The results of board exams blow the lid off Kejriwal’s hypocrisy.
Goel said that two classes run in just one classroom, with students of one class facing east and another class facing west. What could be worse than this? School toilets are dirty, while no drinking water is available for the past three months. There is a heap of garbage just outside the classroom, and drug addicts often enter into classrooms through windows and take away fans with them. Principal room, staff room and office all exist in one small room.
Goel said that the MLA has been writing letters to the Delhi government to get the school rooms concretized but no action has been taken yet. On a land just next to this school however stands a grand, elegant school built by the MCD. Goel said that the MLA even persuaded the Lieutenant Governor to make an MCD land available for the Delhi government so that a new school could be built near to this school, but the Delhi government still didn’t build a school on the land.
Goel said he himself had provided Rs 25 lakh a year ago for the same but the Delhi government didn’t utilize the funds thinking that the BJP would gain political advantage out of it.
Goel said that Kejriwal portrays himself the well-wisher of Muslim voters, and 50 percent of the students in this government school are Muslims.
4000 students are studying in two-hour-long shifts in such a small space. Yasmin, vice-principal of the school management, wondered about the quality of education the students have in two-hour-long classes. Class-VIII students of the school were unable to recite the tables of seven.
Yasmin informed that the school doesn’t have a principal for the past many years, and of 70 teachers in the school, 61 are guest teachers while only 9 teachers are permanent. Parents informed that they are still to get the scholarship amount. There is no other school in nearby areas such as Mustafabad, Karawal Nagar, Shiv Vihar, and Nehru Vihar.
Goel challenged Kejriwal and Sisodia to see this school and then say whether the Delhi government schools have improved. Goel said that he would next time visit another school in the New Delhi Lok Sabha constituency and again expose the Aam Aadmi Party and Kejriwal.
नवभारत टाइम्स- ‘बीजेपी के मेनिफेस्टो से कारोबारियों को होगा फायदा’
विस, नई दिल्ली : लंबे समय से सीलिंग की मार झेल रहे दिल्ली के व्यापारियों ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर संतोष जताया है। बीजेपी ने व्यापारियों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन करने, रिटेल व्यापार को लेकर राष्ट्रीय नीति बनाने, छोटे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 60 साल की उम्र के बाद उन्हें पेंशन देने जैसी कुछ अहम घोषणाएं अपने संकल्प पत्र में की हैं।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट की मांगों को स्वीकार करके बीजेपी ने सकारात्मक पहल की है। इससे हर तरह के व्यापारियों को फायदा होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड देने का वादा लागू होता है, तो व्यापारियों को भी कर्ज लेने में आसानी होगी। सोमवार शाम को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के घर पर इकट्ठा होकर व्यापारियों ने बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को शामिल करने के लिए बीजेपी नेतृत्व का आभार भी जताया। गोयल ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर उन्होंने खुद पीएम को चिट्ठी लिखकर व्यापारी आयोग के गठन की मांग की थी। इसे अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से जगह देकर बीजेपी ने व्यापारियों को बड़ी राहत देने का भरोसा जताया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। जीएसटी में पंजीकृत सभी छोटे व्यापारियों को 10 लाख तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का वादा करके सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर बीजेपी देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना चाहती है।
संजीवनी टुडे- सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करेगा राष्ट्रीय व्यापार आयोग : विजय गोयल
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार आयोग सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करेगा। यह आयोग व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के साथ उनके लिए अलग से नीति भी बनाएगा
भाजपा के घोषणा पत्र में व्यापारियों को पेंशन दिए जाने पर खुशी जाहिर करने पर गोयल ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के घोषणा पत्र से व्यापारियों में खुशी का माहौल है। गोयल ने बताया कि कुछ समय पहले व्यापारियों ने कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की थी, जिसे आज प्रधानमंत्री अपने चुनावी संकल्प पत्र में स्थान भी दिया है।
विजय गोयल ने कहा कि व्यापारी सरकार के एजेंट के रूप में टैक्स इकट्ठा कर सरकार को देते हैं तो जाहिर तौर पर एक उम्र के बाद वे अघोषित कर्मचारी के रूप में काम करते है, इसलिए उनको भी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। इस मामले पर भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र कर्मचारियों के लिए पेंशन की बात कही है।
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!