Vijay Goel

Articles

हमने बचपन को मार दिया

विजय गोयल
(लेखक बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हैं)
 
सुबह का सुहाना मंज़र अगर दिल से महसूस कर लिया जाए, तो पूरे दिन ताज़गी रहती है। लिहाज़ा मैं रोज़ टहलने के लिए पार्क में जाता हूं। लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद अब पार्क में बच्चे धमाचौकड़ी करते नज़र नहीं आते। इस बारे में गंभीरता से सोचा, तो गहरी चिंता हुई। सवाल उठा क्या हमने बच्चों से बचपन मुझे याद है कि मैं एक दिन एक पार्क में बैट-बॉल लेकर बच्चों के साथ गया। खेल शुरू किया ही था कि हमें रोक दिया गया कि हरियाली ख़राब हो जाएगी। हमें टोकने वाले बुज़ुर्ग शख़्स थे। अजीब बात है कि अब बुज़ुर्ग इतने मानसिक तनाव में रहते कि उन्हें पार्क में खेलते हुए बच्चे भी अच्छे नहीं लगते। हरियाली का अपना महत्व है, लेकिन क्या इसके नाम पर बच्चों से पार्क में खेलने का सहज अधिकार हम छीन लेंगे ?
 
हमारी उम्र के सब लोगों को अच्छी तरह याद होगा कि बचपन में हम अपनी गलियों में ही खेल लेते थे। जहां कहीं कच्ची गलियां होतीं, गुच्ची बनाकर गुल्ली-डंडा खेलने लगते। जब गुल्ली कैच होती, तो दांव दे रही टीम को क्रिकेट से भी ज़्यादा आनंद आता था और खेल रही टीम की मायूसी देखते ही बनती थी। और रंगबिरंगे कंचों की तो बात ही निराली थी। गली में दस छोटे-बड़े पत्थर एक-दूसरे पर रखकर पिट्ठू खेला जाता था। लड़कियां अक्सर इक्कड़-दुक्कड़ या स्टापू खेलती थीं। पता नहीं अब ये खेल कहां चले गए। अब गलियों में वाहनों का राज है। लगता है शहरों में इंसान नहीं, गाड़ियां ही रहती हैं। गलियों में वाहन फ़र्राटे भरते हैं, लिहाज़ा चोट लगने का डर होता है और अगर बच्चे जोख़िम उठाकर खेलें भी, तो किसी गाड़ी को बॉल लग गई, तो बाप रे बाप, लोग आसमान सिर पर उठा लेते हैं।
 
दूसरी बात यह कि तरक़्की के इस दौर में अब कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया का बोलबाला है। पढ़ाई के भारी-भरकम बोझ तले दबे बच्चे अब घरों में ही सिमट कर रह गए हैं। इंटरनेट की दुनिया में ओझल बच्चों की आंखें कितनी कमज़ोर होती जा रही हैं, मां-बाप को बहुत देर बाद पता चलता है, लेकिन उनकी भी मजबूरी है। बहुत से बड़े मैदान सरकारों ने आमदनी के लिए नीलाम कर दिए। वहां ऊंची-ऊंची इमारतें बन गईं। एक नई बात और हुई है। पहले सीनियर सैंकेंडरी स्कूलों के लिए चार एकड़ जगह दी जाती थी। दो एकड़ बिल्डिंग के लिए और दो एकड़ मैदान के लिए। अब स्कूलों के लिए महज़ दो एकड़ ज़मीन दी जाती है। लिहाज़ा खेल के बड़े मैदान नहीं बचे। जिन स्कूलों में मैदान हैं, वे दोपहर दो बजे के बाद खाली हो जाते हैं। मन में सवाल उठता है कि क्या स्कूलों की छुट्टी हो जाने के बाद सरकार को मैदान आस-पास के बच्चों के लिए नहीं खोल देने चाहिए? पब्लिक स्कूलों को छोड़ दें, तो क्या सरकारी स्कूलों में इस तरह का इंतज़ाम नहीं हो सकता ?
 
एक और पहलू भी है, जिसकी वजह से बचपन खोता जा रहा है। आज माता-पिता छोटे-छोटे बच्चों से बड़ी-बड़ी उम्मीदें पाले रहते हैं। मेरे एक दोस्त ने अपने बच्चे को स्कूल में दाख़िला दिलाते ही एक घंटे की स्वीमिंग क्लास, एक घंटे की कंप्यूटर क्लास और एक घंटे की एरोबिक्स क्लास ज्वाइन करा दी। पता नहीं लोग बच्चों से चाहते क्या हैं? अगर नर्सरी क्लास में किसी अच्छे स्कूल में बच्चे का दाख़िला नहीं होता, तो बच्चे को ही कोसा जाता है। हालत यह है कि कोई चीज़ कपड़ों पर गिर जाए, तो बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव होता है कि उसने बड़ा अपराध कर दिया।
 
खेलते हुए बच्चा कपड़े गंदे कर लाए, तो भयंकर डांट पड़ती है। अब बच्चा मिट्टी में नहीं खेलेगा, तो देश की मिट्टी, देश के संस्कार से जुड़ेगा कैसे? बच्चों को हर पल नसीहत दी जाती है पेड़ पर मत चढ़ना, गिर जाओगे, पतंग मत उड़ाना, छत से गिर जाओगे, अंधेरे में मत जाओ, भूत आ जाएगा। पता नहीं, हम बचपन को पहले राजा-महाराजाओं के लड़के 14-15 साल की उम्र में घोड़े पर सवार होकर लड़ाई के लिए निकल जाते थे। अब 15 साल के बच्चों को मां पल्लू में छुपाए रखती है। हम कल्पना कर सकते हैं कि चक्रव्यूह भेदने पहुंचे अभिमन्यु की उम्र क्या रही होगी? लेकिन मौजूदा दौर में हम 24 घंटे बच्चों की ख़ामियां निकालते रहते हैं। हम उन्हें महंगे खिलौने तो देते हैं, वक़्त बिल्कुल नहीं देते और सोचते हैं कि हमने अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर ली है।
 
आज घरों में ही बच्चों का बचपन कहीं खो गया है। घरों में उनके अपने कमरे हैं, जो मां-बाप सजाकर रखते हैं और दोस्तों को दिखाकर गर्व महसूस करते हैं। वे नहीं जानते कि घर में बच्चों को अपनापन महूसस कराना कितना ज़रूरी है। बच्चों को सजे-धजे कमरों की ज़रूरत नहीं, मां-बाप के लाड़-दुलार की ज़रूरत ज्यादा है। अपने-अपने अकेलेपन के कमरों में क़ैद बच्चों की सेहत ख़राब हो रही है। वे डिप्रैशन, ब्लड प्रैशर, डाइबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पहले एक दंपती के औसतन तीन-चार बच्चे होते थे। वे आपस में खेलकर, लड़-झगड़कर अपनी भड़ास निकाल लेते थे। अब परिवारों में एक या दो बच्चे ही होते हैं। उस पर भी मां-बाप की उम्मीदों का बोझ। मां-बाप डे-वन से ही बच्चों का करियर बनाने में लग जाते हैं। इससे बचपन खो रहा है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि तीन-चार बच्चे आज भी वक़्त की ज़रूरत है, लेकिन बचपन के ग़ायब होते जाने की बहुत बड़ी समस्या से निजात पाने के लिए हमें कुछ तो पूरी गंभीरता से सोचना होगा ।
 
मेरा सुझाव है कि ऐसे पार्क हों, जिनमें सिर्फ़ बच्चे खेलें। अगर पूरा पार्क बच्चों के लिए नहीं हो, तो आधी जगह रिज़र्व की जाए। इसी तरह स्कूल टाइम के बाद मैदान इलाक़े के आम बच्चों के लिए खोले जाएं। मुझे याद है कि दिल्ली के सप्रू हाउस में बच्चों के लिए फ़िल्मों का इंतज़ाम होता था। अब ऐसा नहीं के बराबर है। अब वक़्त की मांग है कि बच्चों के लिए स्पेशल क्लब खोले जाएं। पुराने देसी खेलों को दोबारा बढ़ावा दिया जाए। साथ ही माता-पिता की काउंसिलिंग के लिए केंद्र बनें, जहां उन्हें समझाया जाए कि बच्चों से बड़ी अपेक्षाएं क्यों नहीं की जानी बचपन को बचाना है, तो इस तरफ़ पूरी शिद्दत और ईमानदारी से सोचना होगा।
 
हम कहते तो रहते हैं कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं, लेकिन देश का भविष्य मज़बूत हाथों में रहे, इसके लिए करते कुछ नहीं हैं। जो करते हैं, वह आधा-अधूरा होता है। जब हमारे आज के बच्चे दिमाग़ी तौर पर मज़बूत नहीं होंगे, तो ज़रा सोचिए कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतियोगिता वाले इस दौर में हमारी क्या स्थिति होगी ?

मोदी सरकार को वक़्त मिलना चाहिए

विजय गोयल
(लेखक पीएमओ में राज्य मंत्री रहे हैं)
 
एनडीए की मोदी सरकार का एक साल पूरा हो गया। विपक्ष इस एक साल को एक युग की तरह ले रहा है और सरकार पर कई बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। मुझे तो विपक्ष की बौखलाहट बहुत अच्छी लग रही है, क्योंकि इससे साफ़ है कि मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों से वह चौंक गया है। इसलिए विपक्ष के हमले मुझे मोदी सरकार के अच्छे कामकाज का प्रमाणपत्र महसूस हो रहे हैं।
 
सब समझते हैं कि देश में मोदी सरकार आई ही इसलिए, क्योंकि लोग 10 साल
 
तक चली मनमोहन सिंह सरकार से सख़्त नाराज़ थे। यूपीए सरकार के दौर में
 
भ्रष्टाचार, महंगाई, पॉलिसी पैरेलिसिस, नॉन गवर्नेंस चरम पर थे, इसलिए लोगों ने
 
उसे उखाड़ फेंका। सियासत के थोड़े से भी जानकार यह भी समझते हैं कि
 
मनमोहन सरकार की नाकामी के जाल में बुरी तरह उलझ जाने के बाद देश के
 
लोगों को ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए था, जो उन्हें भंवर से निकाल सके। कुछ सियासी
 
पंडितों का यह कहना सही है कि देश को किसी पार्टी के बजाए एक भरोसेमंद
 
प्रधानमंत्री की तलाश थी, जो श्री नरेंद्र मोदी के रूप में उन्होंने चुन लिया। मोदी
 
जी पर लोगों ने भरोसा इसलिए नहीं किया कि उन्होंने भारी भरकम वादे किए,
 
बल्कि इसलिए किया कि गुजरात में विकास की बहती नदी की कलकल वे अच्छी
 
तरह देख और सुन चुके थे। मोदी ने कभी दिल्ली में मीडिया को बुलाकर गुजरात
 
सरकार के कामकाज का गुणगान नहीं किया। बल्कि मीडिया ने गुजरात पहुंच कर
 
विकास की सच्ची कहानी देश को सुनाई। मोदी के काम की सुगंध ख़ुद फैली।
 
लोग यूपीए सरकार से इतने तंग आ गए थे कि उन्हें लगने लगा कि मोदी जी
 
आएंगे और एक साल में ही करिश्मा कर देंगे। लोगों को लगा कि एक साल में ही
 
उनके दिन बहुर जाएंगे। लोग मानते हैं कि सुपर हीरो की तरह मोदी ही सभी
 
समस्याओं का हल कर सकते हैं। सच्चाई यह है कि पूरे चुनाव प्रचार में नरेंद्र भाई
 
मोदी ने एक बार भी नहीं कहा कि सौ दिन में या किसी तय वक़्त में ऐसा हो
 
जाएगा, वैसा हो जाएगा।
 
मैं युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री
 
रह चुका हूं, लिहाज़ा सरकार के कामकाज को क़रीब से देखा है। मुझे लगता था
 
कि पीएमओ के आदेश के बाद तो कोई सरकारी काम नहीं होने का सवाल ही नहीं
 
उठता, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि पिछली तमाम सरकारों ने जो सिस्टम बना 
 
दिया था, उसे तोड़कर काम करना मुश्किल था। पीएमओ में रहते हुए उस वक़्त के
 
अपने अनुभव से मैं दावे से कह सकता हूं कि एनडीए की मोदी सरकार को जितना
 
प्रचंड बहुमत मिला है, उस हिसाब से प्रधानमंत्री ने एक साल में जितना काम
 
किया है, वह कोई और नहीं कर सकता। ग़ैर एनडीए सरकारें देश के विकास के
 
रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे कर चुकी हैं, उन्हें भरने में वक़्त लगेगा। पहले उन गड्ढों
 
को पूरी तरह पाटना है, फिर उस हक़ीक़त की ज़मीन पर विकास की नई नींवें
 
खोदनी होंगी और तब विकास का चमचमाता घर खड़ा होगा। 
 
विदेश से काला धन लाने के मामले में भी विपक्ष लोगों को बहका रहा है। विपक्ष
 
के बहकावे में आए कुछ लोगों को लगता है कि बिना हाथ-पैर हिलाए ही सबके
 
खातों में 15-15 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। इसे व्यावहारिक तौर पर समझना
 
चाहिए। देश की सबसे बड़ी अदालत ने 2010 में मनमोहन सरकार को अनाज को
 
गोदामों में न सड़ाकर ज़रूरतमंदों के बीच मुफ़्त में बांटने का आदेश दिया था।
 
लेकिन क्या ऐसा हो पाया? तो जब देश में बर्बाद हो रहा अनाज नहीं बांटा जा
 
सका, तो फिर विदेश में जमा काले धन के मामले में इतनी जल्दबाज़ी क्यों?  इस
 
बारे में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में काम हो रहा है। अब विदेश में जमा काले धन
 
पर सख़्त क़ानून बन गया है। साथ ही देश में काले धन पर सख़्ती का फ़ैसला हो
 
चुका है, तो क्या मोदी सरकार को इसके लिए एक भी नंबर नहीं मिलेगा?
 
एक किस्सा सुनिए। सड़क पर एक शख़्स की कार ख़राब हो गई, वह बोनट
 
खोलकर उसे सही करने लगा, तो पीछे खड़ी कार का ड्राइवर एक-दो मिनट बाद
 
हॉर्न बजाने लगा। कुछ देर शोर सुनने के बाद ख़राब कार का ड्राइवर पीछे वाले के
 
पास आया और कहा कि उसकी कार वह ठीक कर दे, बदले में वह हॉर्न बजाता
 
रहेगा। विपक्ष इस वक़्त पीछे वाली कार के ड्राइवर की भूमिका में है। मोदी सरकार
 
को ख़राब गाड़ी मिली है, उसे सही करने में वक़्त तो लगेगा ही। ऐसे में बेकार में
 
हो-हल्ला करने का फ़ायदा क्या है?
 
विपक्ष मोदी सरकार की हर योजना का विरोध करता है, साथ ही हास्यास्पद आरोप
 
यह भी लगाता है कि मोदी सरकार कई उन योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, जो
 
यूपीए सरकार के ज़माने की हैं। यह अजीब बात है। काम करो तो तक़लीफ़ और
 
फिर ख़ुद भी श्रेय ले लो। विपक्ष को तो नरेंद्र मोदी की तारीफ़ खुले दिमाग़ वाले
 
प्रधानमंत्री के तौर पर करनी चाहिए कि वे उनकी सरकार के वक़्त की कुछ अच्छी
 
योजनाओं को भी आगे बढ़ा रहे हैं। यूपीए सरकार की योजनाओं का विरोध यूपीए
 
के वक़्त विपक्ष में बैठी बीजेपी ने अगर किया था, तो भी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें
 
आगे बढ़ाने के लिए चुना। बीजेपी अगर राम मंदिर की बात करती है, कांग्रेस
 
इसका विरोध करती है और अगर मंदिर पर ज़्यादा बोलने से परहेज़ करती है, तो
 
कांग्रेस आरोप लगाती है कि हमने मंदिर मुद्दा छोड़ दिया। इसी तरह के बयान
 
अनुच्छेद 370 को लेकर भी हैं। 
 
असल में मोदी सरकार ने ग़रीबों के विकास के लिए दूरगामी योजनाएं बनाई हैं,
 
जिनके नतीजे आने में वक़्त लगता है। महज़ 12 रुपये सालाना में दो लाख रुपये
 
की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 330 रुपये सालाना में प्रधानमंत्री जीवन
 
ज्योति बीमा योजना को ही लीजिए। अब पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
 
किसी परिवार को बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद ही मिलेगा। यानी एक्सीडेंट होने पर
 
ही याद आएगा कि कितनी अच्छी योजना थी। यह बात अजीब है, लेकिन सच है।
 
इसी तरह अटल पेंशन योजना के साथ-साथ सरकार की और बहुत सी योजनाओं
 
का ज़िक्र किया जा सकता है।
 
सस्ती लोकप्रियता के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह मोदी सरकार भी
 
बिजली-पानी सस्ता कर सकती है। बिजली सस्ती करने के लिए दिल्ली सरकार
 
टैक्स भरने वाले लोगों का ही पैसा बिजली कंपनियों को सब्सिडी के तौर पर दे
 
रही है। दिल्ली सरकार बताए कि वह ऐसा करके क्या केंद्र सरकार पर सब्सिडी
 
सिस्टम को और बढ़ावा देने का दबाव नहीं डाल रही है? हम देश को मज़बूत और
 
तेज़ रफ़्तार बनाना चाहते हैं या सब्सिडी पर रेंगने वाला देश? क्या ग़रीब लोग
 
चाहते हैं कि सरकार हर साल उनकी झुग्गियों की मरम्मत के लिए मदद करती
 
रहे या झुग्गियों की जगह पक्के मकान बन जाएं, भले ही इसमें कुछ और वक़्त
 
लगे? लिहाज़ा मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर मैं तो यही कहूंगा कि इसके
 
कामकाज को सब्सिडी का चश्मा चढ़ाकर नहीं, बल्कि पूरी संवेदनशीलता से
 
आंकिए।
 
मोदी सरकार ने एक साल में विदेशों से संवेदनशील रिश्ते बनाए हैं। मालदीव में
 
पानी संकट हो, श्रीलंका से लोगों को निकालना हो या पाकिस्तान से मछुआरों को
 
छुड़वाना, भूकंप पीड़ित नेपाल की मदद हो या यमन से भारतीयों की देश वापसी
 
या फिर इराक से भी अपने नागरिकों को देश लाने का मसला, मोदी सरकार ने
 
तुरंत फ़ैसले किए और उनके नतीजे सामने हैं। कांग्रेस कहती है कि भारत में पैदा
 
होने पर शर्मिंदगी अब जाकर ख़त्म होने जैसे बयान देकर मोदी विदेश में भारतीयों
 
का सिर झुकाते हैं। कांग्रेस बताएगी कि क्या वह छोटी-छोटी बातें उछाल कर विदेश
 
में देश का सिर नहीं झुका रही है? मोदी जी ने एक दिन सूट क्या पहना, विपक्ष ने
 
बवाल मचा दिया! क्या कोई नहीं जानता कि  ऐसे आरोप लगाने वाले ख़ुद पश्चिमी
 
सभ्यता में पले-बढ़े हैं। ऐसी बातों को मुद्दा बनाते हैं, जिनका विकास से कोई
 
लेना-देना नहीं है। केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान देते हैं।
 
जिन प्रधानमंत्री की तारीफ़ पूरी दुनिया में है, चंद नेता उनकी बुराई में लगे हैं।
 
मोदी की विदेश यात्राओं पर भी सवाल हैं। पहले साल में प्रधानमंत्री मोदी 17 देशों
 
की यात्रा पर गए और 51 दिन बिताए। दिलचस्प यह जानना होगा कि यूपीए
 
सरकार के पहले साल में तब के पीएम मनमोहन सिंह 47 दिन विदेश में रहे और
 
इस दौरान केवल 12 देशों की यात्रा की। तो यह आरोप भी पूरी तरह बेबुनियाद
 
साबित होता है।
 
बहरहाल, अगर मोदी सरकार को आंकना, तो दस साल बाद कीजिए। अगर पहले
 
साल की ही तुलना करनी है, तो मनमोहन सरकार, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी
 
की सरकारों के पहले साल से कीजिए। अभी आप विपक्ष में हैं, पहले सरकार में
 
थे। इस नाते अपने गिरेबान में भी ज़रूर झांकिए जनाब, तभी सही तस्वीर नज़र
 
आएगी। ऐसे बात नहीं बनेगी। ये पब्लिक है, अब सब जान गई है।

श्री विजय गोयल का महंगाई पर संसद में भाषण

महंगाई के अपने ही लाभ और हानि हो सकते हैं, ख़राब वे है जो ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। हमारी सरकार ने प्याज के निर्यात के साथ आलू के दामों को भी कंट्रोल किया है, उस की एमईपी प्राइस भी तय की है। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार सरकार ने यह भी किया की राज्य सरकारों को इस बात की अनुमति दी कि कुछ चीज़ों की शोर्टेज होने पर वे उनका आयत सीधे कर सकती है व उस ही सरकार ने एपीएमसी एक्ट से उन सब चीजों को जो खाद्य चीज़ें थी, मुक्त किया था ताकि किसान आये और अपनी मर्ज़ी से जिसको चाहे अपना माल बेच सकते हैं। हमारी सरकार ने जगह जगह गवर्नमेंट आउटलेट्स खोले और व्हीकल के थ्रू माल बेचने की शुरुवात की। जनता चाहती है कि यह जो साकार आई है कम से कम इससे एक साल तो देखें। प्रधानमंत्री ने कभी यह बात नहीं कही कि मैं सौ दिन के अन्दर महंगाई कम कर दूंगा, जैसे मनमोहन सिंह जी ने दावा किया था। उन्होंने कहा कि हम साठ महीने चुन कर आयें हैं, हमारी सरकार को आप रिजल्ट देने दीजिये और उसके बाद परिणाम देखिये। इतनी छोटी अवधि के अन्दर इस सरकार ने कितने कदम उठाये हैं। अभी हमारी सरकार ने राज्यों को 50 लाख टन चावल और दिया ताकि उसके दाम न बढें। मुझे एक उदाहरण याद आता है कि एक आदमी की कार खराब हो गई, वह इंजन खोल कर अपनी कार ठीक करने लगा और पीछे वाला जो आदमी था वह जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगा। तो वह आदमी पीछे गया और उसने उससे कहा कि ऐसा कर, तू मेरी कार ठीक कर, मैं तेरा हॉर्न बजाता हूँ, क्योंकि लगता है दोनों चीजें आपकी जरूरत हैं। आप क्या कर रहे हैं? आप बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। मैं नहीं कहता कि ओप्पोजिशन को बोलने का हक नहीं है, किन्तु ओप्पोजिशन को बोलने का हक तब है, जब वह सरकार को कुछ मौका दे। कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं है, जैसे रेलवे के अंदर 25 हजार करोड़ रूपए का घाटा था। आप वाह-वाही लूटते रहे, आपने 60 हजार किसानों के कर्जे माफ कर दिए, वाह-वाही लूट ली, मगर किसानों के कर्जे माफ हुए या नहीं हुए, उन तक पैसा गया या नहीं गया, हमें मालूम नहीं है। आज मेरी सरकार भी चाहती तो वाह-वाही लूट सकती थी और रेलवे के किराए बढ़ाने के बजाय किराए कम कर सकती थी, किन्तु अच्छे दिन तभी आएंगे, जब सरकार कुछ सख्त कदम उठाएगी। हमारी सरकार सख्त कदम उठाने में विश्वास रखती है, क्योंकि अगर अभी आप थोडा कष्ट सहेंगे, तो आगे आने वाले समय में यह सरकार आपको राहत देने वाली है। कांग्रेस ने दस साल के अंदर जो किया है, मैं उसकी निंदा नहीं कर रहा हूँ। मैं इतना ही कह रहा हूँ कि हर प्रधानमंत्री ने कोशिश की होगी किन्तु देश रसातल के अंदर चला गया था। अब यह सरकार आई है, इसको मौका दीजिए, यह काम करके दिखाएगी और अभी तक इसने जितने उपाय किए हैं, उतने उपाय इतने शोर्ट टर्म के अंदर दूसरे किसी प्रधानमंत्री और दूसरी कोई सरकार नहीं कर सकती।

India all set to usher into new era of development

The emphatic victory of Bharatiya Janata Party in the Lok Sabha 2014 polls is a positive mandate and augurs well for the country as the BJP contested this poll on the key issue of ‘Good Governance’. It is a heartening signal for our democracy that the people of India are voting decisively in favour of development.   

This mandate has also made it clear that Shri Narendra Modi‘s actions spoke louder than the words of his opponents. I think it is time to look ahead. There are new challenges. And the hard work has just begun, we need to work even more harder now to realise the dreams we have for India. Modiji has already given a clear indication that BJP’s philosophy of governance is “Sabka Saath, Sabka Vikas”. We have done this in the past and reaped benefits in the form of an increasing support. The Gujarat Development Model is a clear example of how a welfare government should work with the basic mantra of “Justice for all, appeasement for none”.

In fact, the BJP governments have been perpetually breaking the myth of anti-incumbency wherever they are. In fact our governments have brought into light the ‘pro-incumbency’ factor. We will be having the same pro-incumbency factor now in days and years to come with Shri Narendra Modi leading the government.

BJP has got overwhelming support from all sections of society and especially the youth and the first time voters. India is a young country. It is quite natural that the youth will be having the greatest expectations from the BJP government. I am sure under the leadership of Modiji, we are capable of delivering solid performance and setting up new milestones. With the right kind of intention, a positive mandate and support from all sections of the society, India will now be ushered into a new era of development.

What double standards!

Desperate situations often result in despertae moves. That is how I would term the attempt by some vested interests to rake up issue of Lord Rama's poster in background at the Faizabadd rally addressed by Sh. Narendra Modi.

For BJP, more than anything, Lord ‘Rama” is a symbol of cultural nationalism, so there is nothing wrong in having his picture in backdrop!

Sh. Modi has always made his priorities clear. His focus is on development and not on whipping up religious sentiments. In fact the Conngress and Samajwadi party leaders as well as some other parties are trying to whip up religious frenzy by making irresponsible statements.

In stark contrast Sh. Modi's response has been balanced and very mature. This is what Sh. Modi said in his speech at Faizabad, “"I assure you from Bhagwan Ram's land, I will fight corruption throughout my life. I have seen poverty, that's why I have the courage to say this."  Is there anything wrong if one invokes Lord Rama to fight corruption?

I think tomorrow congress will start complaining that people on roads should not greet each other with “Ram Ram”!  Those who are criticising us for having that poster of Lord Rama in the backdrop are actually pusedo-secularists. It also shows desperation of Congress and anti-BJP forces who are now opposing Modi for the sake of doing it

Congress has no moral right to even talk about it as Ms Sonia Gandhi had met Imam Bukhari openly invoking religion to get votes for her party. I am surprised why she was not reprimanded strongly by the Election Commission. Why these double standards? And here even a poster of a national icon is giving trouble to pusedo-secularists! What double standards!

Chandni Chowk – The Unkempt Paradise

Shahjahanabad or Indraprastha, the present day Old Delhi reflects the endless drama of change better than any other part of the national capital. The resilient and enduring culture and heritage of ‘Dilli 06’ has withstood the test of time and continues to live. Temperamental and proud as this eternal city let only the ‘most powerful’ rule it. The current habitation has seen the emergence of at least ten cities through the thousand years it has been in existence. None of the cities is so redolently Mughal, so typically an archetype of its most powerful and ruling dynasty. The heart of Delhi can only be found in Old Delhi which even though is quite old, is still strong and beating.

Chandni Chowk sets an appropriate example of unity in diversity as it still is a complex amalgamation of varied faiths, values, spiritual and religious setups. The predominant Muslim community has through ages shared a strong sense of belongingness to the area. One may agree to disagree that other communities residing in the area has been losing interest as their population has considerably decreased but it doesn’t imply that the charm of Old Delhi is fading away because one just keeps coming back.

Chandni Chowk’s many – branched arteries are narrower with age, its vein jostle for space, and its lifeblood is bound to get clotted at some places at any time. But somewhere in an old vacant building away from the hustle bustle of the streets, one will find peace and a chance to reminisce the leftovers of a remarkably glorious era that it once witnessed. Constant move of people, food culture, monuments, hanging wires, narrow lanes and streets and a moving fragrance in air reflects the changing landscape from one lane to another. All of these elements just strangely complement each other and provide for a photo opportunity as one will find many photography amateurs, enthusiasts and professionals capturing its timeless beauty.

What leaves me spellbound and worry some at the same time is Chandni Chowk's present day condition. For a heritage lover, Chandni Chowk is an unkempt paradise. There has been a significant change in between eras but I wonder if the transition has been smooth. For example, once tram was pride of Chandni Chowk, now it is Delhi Metro. Metro has certainly provided connectivity and the footfall has increased but how compelling the presence of tram in this decade would be can sadly not be known.

Some magnificently attractive havelies have now been converted into shops or left to ruins. Some are probably listed on the official heritage list but I believe that is just for namesake. One would find extensive use of Dholpur sandstone with niche carvings across Chandni Chowk – be it in temples, havelies, dharamshalas, mosques – but the essence of their beauty has been lost because at most places they have either been whitewashed, not cleaned or are damaged. Plinths outside havelies was commonly a medium of communication where one would sit outside and have a conversation with neighbourhoods or people passing by. However, now these plinths have been covered or destroyed which is a reflection of change in mindset, the want for privacy, a strange disconnect from the neighbourhood or society at large.

How appealing is each and every historic structure of the walled city, is just mind boggling. From Jama Masjid to the Jain Temples, Hanuman Mandir to Sis Ganj Gurudwara – all these religious setups have some majestic elements. For instance, it is fascinating to imagine that within eight feet narrow lanes there are huge monumental, gold decorated Jaina Temples like the Digamber Jain Temple or Lal Mandir’s whose look has been altered with times but its interiors are still unchanged and are adorned with beautiful carvings with pure gold art and paintwork. Jama Masjid as we all know is India’s largest mosque with an awe-inspiring grandeur reflecting exquisite works of Islamic architecture. Gurudwara Sis Ganj, an insignia of the martyrdom of Guru Tegh Bahadur, is just so peaceful at odd hours of morning and night and the Hanuman Mandir is beautifully lit up in the evening packed with devotees of ‘Pawan-putra’ Hanuman during everyday routine arti.

Apart from places to worship, one shouldn’t forget that Chandni Chowk has witnessed some dramatic episodes of our first struggle for Independence in the year 1857. Most landmarks of the ‘British rule’ days have now been converted into commercial establishments. Like the present day, State Bank of India was once a British Bank. It has large façade, round arches, roman pillars and high ceilings which are typical of colonial architecture. Town Hall which was once British Municipal Corporation building till recent times had the offices of Municipal Corporation of Delhi, the Old Stephens Building currently houses the Delhi Election Office and so on.

There is no limit to the scope of exploring these structural marvels from the small cravings on walls, gateways, façade, pillars. But there is a dire need to preserve and restore them and to prevent them from decaying and dilapidating. Not every monument, haveli or memorials present there, has seen the light of the day or have been visited by the curious trailblazer. Chandni Chowk neither has any tourist’s office nor effective communicative signage. There is a dire need of government, non government organization, conservationist or heritage lover to focus on redeeming the lost glory of Chandni Chowk.

Know more about #AtalJi: Facebook Chat with Vijay Goel

Facebook Chat: Know more about AtalJi with Vijay Goel






Vijay Goel’s favourite Atal Ji’s Poem

कदम मिलाकर चलना होगा
 

बाधाएँ आती हैं आएँ,
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

हास्य-रुदन में, तूफानों में,
अगर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
 
उजियारे में, अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
 
सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,
प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न माँगते
पावस बनकर ढ़लना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

कुछ काँटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

Know more about AtalJi?

I've been observing Atal Ji very closely for last 25-30 years, as a person, politician and as the head of the Union Government. He is a living legend who nurtured so many leaders and unleashed a new era of development as PM. Based on my close encounters with Atalji, here are some known-unknown facets of Atalji’s personality:

Name: Shri Atal Bihari Vajpayee

Father: Late Shri Krishan Bihari Vajpayee

Mother: Late Smt. Krishna Devi

Native: Bateshwar

Birth Place: Gwalior

Brothers/Sisters: 4 brothers and 3 sisters

Who inspired the most: My father, Guruji (Guru Golvalkarji), Pt. Deen Dayal Upadhyayji, Shri Bhau Rao Deoras (RSS)

Unforgetable Moment: When he delivered first speech in Hindi at the UN General Assembly

Better Moment: When slapped by a teacher for being naughty in the 5th class.

Behind the success: Destiny (‘Bhagya’)

Why remained bachelor: Didn’t find time.

Most thrilling moment: When called by the President Dr. Shankar Dayal Sharma to form the government, despite being in minority.

Most agonizing moment: When lost by one vote in Lok Sabha.

What angers you: When success eludes.

Saddest moment: When Deen Dayalji expired.
 

What do you miss the most: A life without responsibility (‘Fakkadpan’)

Closest friends: Shri Bhairon Singh Shekhawat, Shri L.K. Advani, Appa (N.M.) Ghatate, Shri Jaswant Singh, Dr. Mukund Modi, Shri Shiv Kumar

Favourite leader: Pt. Jawahar Lal Nehru

Favourite Authors: Sharat Chandra, Prem Chand

Favourite Poets: Harivansh Rai Bachchan, Ramanath Awasthi, Dr. Shiv Mangal Singh Suman, Surya Kant Tripathi ‘Nirala’, Bal Krishna Sharma Naveen, Jagannath Prasad Milind (in Hindi) and Faiz Ahmed Faiz (in Urdu).

Favourite classical artists: Bhim Sen Joshi, Amjad Ali Khan, Hari Prasad, Chaurasia.

Favourite singers: Lata Mangeshkar, Mukesh, S. D. Burman

Favourite musician: Sachin Dev Burman

Favourite movie actors: Sanjeev Kumar, Dilip Kumar

Favourite Actresses: Suchitra Sen, Rakhi, Nutan

Favourite Journalist: Many

Favourite cuisine: ‘Khichdi’, ‘Poori-kachori’, ‘Dahi-pakori’, ‘Parantha’, ‘Kheer’, ‘Malpua’, ‘Kachauri’, ‘Mangouri’

Special hobby: Cooking, when he stayed with his father in the hostel, he use to cook food for him as his father never liked outside eatable. Favorite dishes were ‘Moong ki daal’, ‘Urad ki daal’, Tauri, Tinde, Lauki, ‘Kaddu’, ‘Karela’, mooli-rasdaar, poori bhindi, holi ki gujhiya etc.

Favourite clothes: Dhoti-Kurta, occasionally ‘Pathani Suit’, Jodhpuri coat. (As a student, aligarhi Payzama-kameez was the liking. Sherwani and chudidar payzama was also the favourite though occasional wear after becoming an MP)

Clothes for various Occasions: As per the demand of occasion.

Favourite colour: Blue and White

Favourite Season: Winter (Sitting in the Sun: At Safdurjung residence, loved to lie down on ‘chatai’ under the Sun.)

Favourite places: Manali, Mount Abu, Almora

Favourite city abroad: Vancouver (Canada)

Favourite readings: Novel, poem, stories, religious books ‘Maha Bharat’, ‘Ramayan’, Raghuvansh, Maghdoot, Shakespeare’s plays. (Read Vedas as a prisoner at All India Medical Inst.)

Favourite Language: Hindi

Favourite songs: “o re manjhi” & “Sun mere bandh re” – by S. D. Burman and “Kabhi kabhi mere dil main khyal”- by Mukesh & Lata.

Favourite Hindi Film: Devdas, Bandini, Teesri Kasam, Mausam, Mamta, Aandhi.

Favourite TV serial: Not many

Favourite English Films: Bridge over river Kwai, Born Free, Gandhi.

How joined politics: Through poetry

Favourite newspapers: All

Favourite sports: Gulli-danda, Kabaddi, Hockey, Football, Tennis

Favourite Pass-Time: Reading

Remembering the martyrs who lost their lives in the 2001 Parliament attack


 13th December 2001, I still remember sitting in my parliamentary office adjacent to the PMO’s cabin when I heard a barrage of gunshots. I immediately ran towards Atalji’s cabin, but the guards outside asked me to remain inside the room. “Atalji is not in the room”, said the guard. With a sigh of relief, I went back to the desk to call Atalji’s home asking him not to come to Parliament while appraising him about the attack.

All ministers and MPs confined within escaped unhurt. This, verily, could not have been possible without the brave souls who fought valiantly against the five militants. 5 policemen, a security guard and a gardener lost their lives during the attack. Today, on the 12th anniversary of the Parliament Attack, I stand beside the bereaved families to give a big salute to the courage and valor of the martyrs who laid down their lives to protect the Parliament, the temple of democracy
.Vijay Goel

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change