In News
Home / In News
In News
The Hindu- Govt.’s war on pollution only on paper: BJP
The BJP on Sunday accused the Delhi Government of carrying out its war on pollution only on paper while citizens were being forced to breathe and drink “poisonous” air and water.
Led by former Union Minister and ex-Delhi BJP president Vijay Goel and MLAs Mohan Singh Bisht and Om Prakash Sharma, the party staged a protest at the ITO intersection.
“Mr. Kejriwal announced that he would clean the Yamuna by 2025. How many more years will he take to curb the pollution in Delhi? Till then the people will continue to drink dirty water,” Mr. Goel said.
Mr. Kejriwal is constantly doing drama for everything, he said. “Firstly, in the name of fight against pollution, they put up placards in the hands of volunteers by paying them and posted them at different chowks in Delhi. Is this the way to tackle the pollution?” he asked.
Mr. Goel said people will not follow a Chief Minister who is not serious about pollution. Mr. Kejriwal, he said, who used to blame stubble burning in Punjab for pollution in the city needs to answer why the situation remains the same despite no incidents of stubble burning.
As much as 80% of the pollution in Delhi, he said, is contributed by factors such as dust, industrial pollution and one crore private vehicles.
“It is because the Kejriwal Government has not bought a single bus since 2014. We can call upon the people to stand against the Government on the streets on the issues of pollution and Yamuna cleaning for the future of their children,” the BJP leader said.
नवोदया टाइम्स – दिल्ली सरकार के प्रदूषण अभियान के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार के प्रदूषण अभियान के विरुद्ध रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के कई विधायकों व कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर प्रदर्शन किया। गोयल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली सरकार का प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध महज एक ड्रामा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी दिल्ली सरकार फ्री दे रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के कई विधायक हुए शामिल
गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो के भविष्य के लिए प्रदूषण और यमुना के मुद्दों पर सड़कों पर खड़े हो जाएं। विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा के अलावा स्थानीय आरडब्ल्यूए व 'लोक अभियान’ के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली सरकार के ' प्रदूषण के विरूद्ध अभियान के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
गोयल ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ये बताएं कि यमुना को 2025 तक मुश्किल से साफ कर पाएंगे, पर दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने में उन्हें कितने और साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल पंजाब में जल रही पराली को दोष देते हैं। अब तो पराली भी नहीं जल रही फिर प्रदूषण का दोष किसको देंगे।
“War against pollution a drama of kejriwal govt. – vijay goel
1."War against pollution a drama of kejriwal govt. – vijay goel
2. Goel and other MLA's demonstrated at ITO chowk against kejriwal govt.
3. kejriwal is giving free pollution and dirty water to delhi citizens – goel
4. Goel appeal to the people to fight against kejriwal government on pollution for the future of their children
New Delhi; November 28, 2021: Led by former Union Minister and ex President Delhi BJP Vijay Goel and MLAs Mohan singh Bisht, Om Prakash Sharma, RWA and 'Lok Abhiyan' workers demonstrated at ITO Chowk, describing the Kejriwal government's 'war against pollution' is a drama and only on paper.
Goel said that Kejriwal announced that he will clean the Yamuna river till 2025, how many more years will he take to curb the pollution of Delhi, till then the people of Delhi will continue to drink dirty water.
Kejriwal is constantly doing drama for everything. Firstly, in the name of fight against pollution, they have put up placards in the hands of the volunteers by paying them and posted them at different chowk in Delhi, is this the way to tackle the pollution,
Similar second slogan "Red Light on Car Off" is also a drama, everybody knows that turning on and off the car causes more pollution. Lastly, he has given full-page advertisements of crore of rupees and appeal to the people do not take out car once a week.
Goel said people will not follow a chief minister who is none serious about pollution.
Goel said that Kejriwal in Delhi blames the stubble burning in Punjab. Now even the stubble is not burning, then whom will he blame for pollution? 80 percent of the pollution is due to Delhi, dust in Delhi, industrial pollution and one crore private vehicles. because the Kejriwal government has not bought a single bus since 2014 and at least in Delhi. 12000 buses are required in delhi
Goel said that is kejriwal has guets to announce in Punjab that don't burn stable.
Goel called upon the people of Delhi to stand against kejriwal government on the streets on the issues of pollution and Yamuna for the future of their children.
MLA Om Prakash Sharma said that for the last seven years, Kejriwal is only making announcements and advertisements, not taking any concrete and effective steps to get rid of pollution. The people of Delhi are compelled to suffocate in pollution.
MLA Mohan Bisht asked whether Delhi's pollution would be reduced by standing up volunteers at intersections holding placards of 'War on Pollution' and 'Red Light On, Car Off' in hand.
प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध एक ड्रामा – आईटीओ चौक पर गोयल करेंगे प्रदर्शन
1. प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध एक ड्रामा – आईटीओ चौक पर गोयल करेंगे प्रदर्शन
2. बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं केजरीवाल – गोयल
नई दिल्ली; 27 नवम्बर, 2021: केजरीवाल सरकार के ‘प्रदूषण के विरूद्ध यद्ध’ को दिखावा बताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल कल 29 नवम्बर को आईटीओ चौक पर आरडब्ल्यूए व लोक अभियान के कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ये बताएं कि यमुना तो वे 2025 तक मुश्किल से साफ कर पाएंगे, पर दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने में उन्हें कितने और साल लगेंगे। केजरीवाल लगातार हर चीज के लिए ड्रामा कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली में पैसे देकर वालियंटर्स के हार्थों में तख्तियां देकर खड़ा कर दिया है, जिन पर लिखा है ‘प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ मानो इसी से प्रदूषण भाग जाएगा। दूसरा, ड्रामा उन्होंने किया ‘रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ’ सब जानते हैं कि ऑन-ऑफ करने से ही सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ता है। अब तीसर,े उन्होंने फुल पेज विज्ञापन दिए हैं कि सप्ताह में एक दिन गाड़ी मत निकालो।
गोयल ने कहा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री के इन ड्रामों से प्रदूषण कम हो रहा है, कोई बताए तो सही। केजरीवाल सरकार 10 हजार करोड़ रूपया प्रदूषण दूर करने के लिए रख रही है, पर काम कुछ नहीं कर रही है। सबसे बड़ी बात जो पर्यावरण के विद्वान कहते हैं, किसी भी चीज का कार्यान्वयन नहीं हो रहा और सारा दोष केवल पराली को दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि केजरीवाल अपने गमले में पानी बदलकर डेंगू को भगा रहे हैं और पिछले साल उन्होंने इसका श्रेय भी ले लिया। इस साल डेंगू इतना बढ़ गया है तो इसका दिल्ली सरकार क्या जवाब देगी।
गोयल ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या धूल प्रदूषण से है जिसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा। एक स्मॉग फ्री टॉवर लगाकर यह माना जा रहा है मानो सारी दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा। दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है और सबसे बड़ी समस्या कूड़े की है।
गोयल ने कहा दिल्ली में केजरीवाल बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं।
2. बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं केजरीवाल – गोयल
नई दिल्ली; 27 नवम्बर, 2021: केजरीवाल सरकार के ‘प्रदूषण के विरूद्ध यद्ध’ को दिखावा बताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल कल 28 नवम्बर को आईटीओ चौक पर आरडब्ल्यूए व लोक अभियान के कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ये बताएं कि यमुना तो वे 2025 तक मुश्किल से साफ कर पाएंगे, पर दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने में उन्हें कितने और साल लगेंगे। केजरीवाल लगातार हर चीज के लिए ड्रामा कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली में पैसे देकर वालियंटर्स के हार्थों में तख्तियां देकर खड़ा कर दिया है, जिन पर लिखा है ‘प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ मानो इसी से प्रदूषण भाग जाएगा। दूसरा, ड्रामा उन्होंने किया ‘रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ’ सब जानते हैं कि ऑन-ऑफ करने से ही सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ता है। अब तीसर,े उन्होंने फुल पेज विज्ञापन दिए हैं कि सप्ताह में एक दिन गाड़ी मत निकालो।
गोयल ने कहा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री के इन ड्रामों से प्रदूषण कम हो रहा है, कोई बताए तो सही। केजरीवाल सरकार 10 हजार करोड़ रूपया प्रदूषण दूर करने के लिए रख रही है, पर काम कुछ नहीं कर रही है। सबसे बड़ी बात जो पर्यावरण के विद्वान कहते हैं, किसी भी चीज का कार्यान्वयन नहीं हो रहा और सारा दोष केवल पराली को दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि केजरीवाल अपने गमले में पानी बदलकर डेंगू को भगा रहे हैं और पिछले साल उन्होंने इसका श्रेय भी ले लिया। इस साल डेंगू इतना बढ़ गया है तो इसका दिल्ली सरकार क्या जवाब देगी।
गोयल ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या धूल प्रदूषण से है जिसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा। एक स्मॉग फ्री टॉवर लगाकर यह माना जा रहा है मानो सारी दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा। दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है और सबसे बड़ी समस्या कूड़े की है।
गोयल ने कहा दिल्ली में केजरीवाल बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं।
भारत का संविधान हमारी संस्कृति और विरासत का प्रतीक है: विजय गोयल
1.भारत का संविधान हमारी संस्कृति और विरासत का प्रतीक है: विजय गोयल
2. भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है – गोयल
3. स्कूलों में नियमित तौर पर मॉक संसद के कार्यक्रम होने चाहिए – गोयल
नवंबर 26, 2021, नई दिल्ली पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने कहा है कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है. यह हमारी संस्कृति का परिचायक है. संविधान ने हमें मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं. हमें अपने महान संविधान की कद्र करते हुए, कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो संविधान सम्मत ना हो.
श्री गोयल नवंबर 26, 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति और बिल्ड इंडिया ग्रुप द्वारा आयोजित “राष्ट्र निर्माण में मौलिक कर्तव्यों” का महत्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे I श्री गोयल ने कहा कि वर्ष 2015 में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की थी I इसके पीछे उनका उद्देश्य लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना था I उन्होंने आह्वान किया कि स्कूलों में नियमित तौर पर मॉक संसद के कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि भावी भारत के भविष्य हमारे विद्यार्थी संसदीय प्रक्रियाओं की बारीकी समझ सकें I
गोयल ने कहा हमे अपने संविधान और भी जानना चाहिए। क्योकि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित सविधान हैं भारत के लोग संविधान के परम सरंक्षक है उनमे ही संप्रभुता निहित है और उन्ही संविधान को अंगीकार किया गया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिल्ड इंडिया के श्री बिराजा महापात्रा ने कहा कि भारत का संविधान एक ऐसा दस्तावेज है, जो हमें इस देश में रहने का और यहाँ के संसाधनों के उपयोग करने का अधिकार देता है. यह एक ऐसा दस्तावेज है, जिसे सुप्रीम कोर्ट और देश के विभिन्न कोर्ट प्रतिदिन अपनी कसौटी पर कसता है.
हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीदास ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसके निर्माण में 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा। आज उन महान लोगों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपनी तपस्या से इस महान दस्तावेज को हमारे सामने रखा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान भी बदलते समय और परिस्थितियों के आधार पर संशोधन का अनूठा अवसर प्रदान करता है।
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक श्री दीपंकर श्रीज्ञान ने कहा कि हमारा संविधान मात्र एक दस्तावेज नहीं है, अपितु यह एक पवित्र ग्रन्थ हैं, एक ऐसा ग्रन्थ जिसमें भारत का आत्मा बसती है.उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ संविधान में निहित हमारे कर्तव्यों को भी समझना होगा, तभी सच्चा राष्ट्र निर्माण हम कर पायेंगे.
इससे पूर्व गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के राजदीप पाठक और गुलशन गुप्ता ने संविधान की प्रस्तावना का क्रमश: अंग्रेजी और हिन्दी में वाचन किया. समिति के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेदाभ्यास कुंडू और दिल्ली विश्वविद्यालय की सुश्री ख़ुशी ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किया.
लगभग 14 राज्यों जैसे असम, बिहार, चंडीगढ़ दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, हरियाणा, मेघालय और मणिपुर के बच्चों ने कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया और कार्यक्रम के विषय पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।
विजय गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को सराहा
1. विजय गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को सराहा
2. प्रतियोगिता में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न हिस्सों के 30 स्कूलों ने हिस्सा लिया।
25 नवंबर, 2021 को गांधी स्मृति में आयोजित दांडी मार्च रोलिंग ट्रॉफी प्रतियोगिता में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल और समिति के निदेशक श्री दीपांकर श्री ज्ञान ने लवली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी, प्रियदर्शिनी विहार के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद इनायतुर रहमान को दांडी मार्च रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न हिस्सों के 30 स्कूलों ने हिस्सा लिया।
इनायतुर रहमान ने गांधी स्मृति में “कोविड -19 के सन्दर्भ में महिलायों के प्रति हिंसा के निदान के अभिनव प्रयास" पर भाषण प्रतियोगिता में डंडी मार्च रोलिंग ट्रॉफी जीती I इस प्रतियोगिता का आयोजन, “महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के अंतर्गत किया गया I
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री विजय गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को सराहा और विशेष रूप से अपने परिवार के लिए पूरे वर्ष महिलाओं के योगदान पर जोर दिया। "यह आश्चर्य की बात है कि खुद महिलाएं भी इस पर ध्यान नहीं देती हैं और इसे अपने नियमित कर्तव्य का हिस्सा मानती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "महिलाओं के इस योगदान के बिना, कोई भी परिवार टिक नहीं सकता"।
गोयल ने भाग लेने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति सेवा और महिलाओं के प्रति सम्मान की आवश्यकता है ।
दूसरा पुरस्कार मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग की सुश्री रान्या अरोड़ा (ग्यारहवीं कक्षा) ने जीता। रामजस पब्लिक स्कूल (डे बोर्डिंग) के मास्टर हेयरन शर्मा (ग्यारहवीं कक्षा), आनंद पर्वत ने तीसरा पुरस्कार जीता।
उपरोक्त पुरस्कारों के अलावा, तीन सांत्वना पुरस्कार सेंट थॉमस स्कूल, मंदिर मार्ग, गोल मार्केट से कृषिका शर्मा (दसवीं कक्षा) ; ईस्ट पॉइंट स्कूल, वसुंधरा एन्क्लेव से त्वरिता वी (कक्षा XI) और राष्ट्र शक्ति विद्यालय, हस्तसाल, उत्तम नगर, दिल्ली की सुश्री दृष्टि गुप्ता (कक्षा XI)को भी प्रदान किए गए।
मनोवैज्ञानिक और उम्मीद परामर्श और परामर्श सेवाओं की संस्थापक निदेशक श्रीमती सलोनी प्रिया, कलाकार और जीएसडीएस के पूर्व क्यूरेटर श्रीमती हेना चक्रवर्ती और जीएसडीएस की पूर्व लाइब्रेरियन श्रीमती शाश्वती झलानी इस मौके पर जज थीं।
The Hindu – Goel pays courtesy visit to President
After Prime Minister Narendra Modi nominated him as vice-chairman of the Gandhi Smriti and Darshan Samiti, former Rajya Sabha MP Vijay Goel on Tuesday paid a courtesy visit to President Ram Nath Kovind.
According to Mr. Goel, the President said the teachings of Mahatma Gandhi should adequately be propagated and spread as much as possible.
Gandhi Smriti and Gandhi Darshan are the two sites from where people coming from humble background to noted persons or holding high position take inspiration, Mr. Goel quoted the President as having said. According to Mr. Goel, the President added that especially the students and youth should follow Gandhiji’s teachings in their lives.
Mr. Goel said he assured the President that the message given by Mahatma Gandhi would be spread all over India through various programmes, seminars and discussions.
He also said museums in ‘Gandhi Smriti and Gandhi Darshan’ will be popularised by publicising them so that more and more people visit these sites.
Indian Express – Vijay Goel seeks guidance from President Kovind on furthering Gandhian values
NEW DELHI: Former Union Minister Vijay Goel paid a courtesy call to President Ram Nath Kovind on Tuesday, after PM Narendra Modi nominated him as the vice-chairman of Gandhi Smriti and Darshan Samiti.
Goel sought guidance on his new role from Kovind after presenting him with a Khadi Vastra and Charkha.
The president in turn said that the teachings of Mahatma Gandhi should widely be propagated, and that the students and youth should follow Gandhiji’s teachings.
He added that Gandhiji always stressed on morality, and that his lifestyle empowered the underprivileged.
“I always say that we should follow Gandhiji’s ideals of peace, non-violence, simplicity, and humility in life,” the president said.
Goel assured the president that Gandhi’s teachings would be spread all over India and that museums in Gandhi Smriti and Gandhi Darshan will be popularised so that more people visit.
He also updated the president about the programme scheduled for Gandhi’s 152nd birth anniversary.
दैनिक जागरण – गांधीजी के विचारों को साकार कर रहे मोदी: गोयल
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके विचारों को साकार कर रहे हैं। पूरे देश की भागीदारी से चल रहा स्वच्छता अभियान 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण के साथ ही गरीबों के लिए जन-धन व अन्त्योदय योजना जैसी पहल इसके उदाहरण हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके विचारों को साकार कर रहे हैं। पूरे देश की भागीदारी से चल रहा स्वच्छता अभियान, 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण के साथ ही गरीबों के लिए जन-धन व अन्त्योदय योजना जैसी पहल इसके उदाहरण हैं। इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सबका साथ-सबका विकास, महिलाओं, किसानों, जवानों हर वर्ग के लिए उन्होंने योजनाओं को शुरू किया है, जिसका सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।
गोयल प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आइटीओ स्थित शहीदी पार्क से लाल किला तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया भी मौजूद रहे। गोयल ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी के लिए काग्रेस पार्टी ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है। जबकि, मौजूदा सरकार ने कोरोना महामारी का मुकाबला बड़ी शिद्दत के साथ किया और इसके खिलाफ जंग में अहम हथियार टीका भी लाए। इसी तरह अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा रोजगार सृजन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज दिए। छोटे व मध्यम वर्गीय लोगों को ऋण की सुविधा दी। कोरोना महामारी में गरीब वंचितों के लिए राशन की व्यवस्था की, किसानों की उपज के ज्यादा दाम दिए।
‘Tiranga Yatra’ taken out in Delhi to celebrate PM Modi’s birthday
A 'Tiranga Yatra' was taken out by social organisations from ITO to Red Fort in the national capital marking the 71st birthday of Prime Minister Narendra Modi on Thursday. Participants carried the national flag and placards bearing names of various schemes and programmes of the Modi government and marched from Feroz Shah Kotla near ITO to the iconic Red Fort, under the leadership of former Union minister Vijay Goel.
"The 20 years of public life of Prime Minister Narendra Modi that he has spent capably in governance and social development is an inspiration for the people of the country," Goel said on the occassion.
Former Union minister Satyanarayan Jatiya, and members of various social organisations also took part in the event.
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people
Dog Menace
Latest Updates
People Says
Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta
No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder
Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja
One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!