Vijay Goel

In News

Thousands of children of Delhi schools will make tricolor in Gandhi Darshan

PRESS RELEASE
 
·        Thousands of children of Delhi schools will make tricolor in Gandhi Darshan
·        Painting competition in 'Gandhi Darshan' tomorrow under Prime Minister's 'Har Ghar Tiranga' Abhiyaan
·        There is a lot of enthusiasm among the children about the 'Har Ghar Tiranga' painting competition: Vijay Geol
 
New Delhi August 12, 2022:
As part of the Azadi Ka Amrit Mohatsav and Har Ghar Tiranga abhiyaan, a painting competition is being organized in 'Gandhi Darshan', near Rajghat on August 13, 2022. Thousands of children from different schools of Delhi will take part in this competition a painting competition to express their creativity through colours on the theme 'Har Ghar Tiranga'.
Giving this information, Vice-Chairman of Gandhi Smriti and Darshan Samiti and former Union Minister Vijay Goel said that on August 13, at 4 pm near Rajghat, 'Gandhi Darshan' is being decorated with Tricolor Flags, where children from different schools of Delhi from Class III to Class XII in different age groups will make paintings, in which they will be also show hoisting the Tricolor over the houses in their own unique creative way.
Goel also said that there is lot of enthusiasm among the school children about this competition. He also informed that while the children will be engaged in this creative activity, their accompanying parents will be able to visit three different museums in Gandhi Darshan complex on Gandhian philosophy.
Goel also said that in this competition, children can make a Tricolor flag with any kind/form of colours. Children will also be given information about the importance of all the colors of the Tricolor Flag on this occasion.
This type of competition is being held for the first time in 'Gandhi Darshan'. Earlier, a Tiranga Yatra was taken out at Chandni Chowk. On the one hand, there will be many children and parents who, for the first time, will visit these three museums on 'Gandhian Philosophy', such as ‘My Life is My Message exhibition, secondly – museum showing the freedom struggle through clay models and the third and most attractive 3D Digital Dome. Apart from this, the Rashtriya Swachhatta Kendra Museum, based on digital technology is another attraction which will be open for the visitors.
Every child will be given a certificate and a book on Gandhiji and attractive prizes will be given to those children who come first, second, third.

Vijay Goel celebrated World Nature Conservation Day by planting trees in Gandhi Smriti

Press Release

1. Vijay Goel celebrated World Nature Conservation Day by planting trees in Gandhi Smriti
2. It is our responsibility to save and preserve nature for our future – Vijay Goel
On the occasion of the world nature conservation day on July 28, 2022, former Union Minister and Vice Chairman Gandhi Smriti evam Darshan Samiti Vijay Goel planted saplings of trees inGandhi Smriti.

Addressing the gathering, Vijay Goel said that it is our responsibility to save and conserve nature for our future. Earth has provided us with basic necessities to live like water, air, soil, minerals, trees, animals, food etc. That's why we should keep nature clean and healthy to prevent it from further deterioration.

Speaking about the Indian tradition of planting trees and clubbing it with rituals and festivals, Goel  said that By clubbing tree plantation with rituals and festivals, which are pillars of our social life, we make people empathetic towards their local ecology and surroundings.
 
Goel  also said that everything we do affects the world. Even scientists have warned us about mass extinction in the near future.

Goel further said that due to global warming, the temperature is increasing day by day.

Goel said that the main objective of celebrating World Nature Conservation Day  on 28 July is to come together and support nature, not exploit it.

Expressing concern over the increasing pollution, Vijay  Goel   said because of man made natural imbalance we are facing many problems such as global warming, various diseases, natural calamities, increase in temperature etc. Therefore, for the next generation, it is necessary to preserve it.

Former Asian Marathon Champion Sunita Godara, along with officials of Gandhi Smriti and volunteer guides of Gandhi Smriti museum joined the tree plantation ceremony. 

Modi not only preaches Yoga, but practices it

PRESS STATEMENT
 
·        Modi not only preaches Yoga, but practices it
·        Gandhi Smriti to start regular yoga sessions
 
As a part of India’s 75 years of independence or “Azadi Ka Amrit Mahotsav” Gandhi Smriti and Darshan Samiti is celebrating the International Day of Yoga on June 21, 2022 in 36 acre Gandhi Darshan complex near Rajghat. The yoga day celebration will be organized in association with All India Institute of Ayruveda.
 
Almost 1000 participants that include volunteers, safai sevaks, students from schools and institutions will assemble in the beautiful lawns of Gandhi Darshan near Rajghat to take part in the Common yoga Protocol demonstration on this occasion. 
 
As part of the programme, children will give cultural performances on Mime, Music, Yoga Fusion, Theatre, Dance. There will be live charkha demonstration by students throughout the programme.
 
Speaking about Yoga Day, former Union Minister and Vice Chairman of Gandhi Smriti and Darshan Samiti, Shri Vijay Goel, said that Yoga embodies unity of mind and body. It
Boosts immunity, relieves depression, anxiety and stress, strengthens bones, helps in weight loss, increases muscle strength and helps fight infections and respiratory diseases.
 
Shri Goel further said, “From chronic diseases to deadly diseases like cancer, Yoga is the solution to every problem”.
 
Reiterating what Prime Minister Narendra Modi had said on yoga that it is ‘invaluable gift of ancient Indian tradition’, Goel said that Prime Minister Narendra Modi had revolutionized and popularized yoga to an international level and across the globe today because of this initiative of the Prime Minister is celebrating June 21 as the International Day of Yoga. “Prime Minister Narendra Modi not only preaches Yoga, but also practices it”.
 
Speaking about the theme of celebration of the 8th edition of the International Day of Yoga (IDY) as 'Yoga for Humanity, as announced by Prime Minister Narendra Modi in his 'Mann ki Baat' address, Goel said that “Yoga invites us to foster peace instead of panic, cultivate calmness instead of chaos, activate awareness instead of aggression, and experience freedom instead of fear”.
 

Goel also informed that Gandhi Smriti would soon start regular yoga sessions. 

गांधी स्मृति में दी गयी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि

1. गांधी स्मृति में दी गयी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि
2. सावरकर का मूल्यांकन उनकी भारत की स्वतंत्रता में योगदान पर हो – गोयल
3. गांधी दर्शन में होगा कल रविवार बढ़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का कार्यक्रम

नई दिल्ली ; 28 मई, 2022 : गांधी स्मृति एवं दर्शन स्मृति द्वारा वीर सावकर के जयंती पर वीर सावरकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधी स्मृति एवं दर्शन के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि विनायक दामोदर सावकर न सिर्फ एक क्रन्तिकारी थे बल्कि एक बुद्धिजीवी, कवी, अप्रतिम क्रांतिकारी ,समाज सुधारक, दृढ राजनेता एवं ओजस्वी वक्ता थे उनके इन्ही गुणों ने उनको देश के महानतम लोगो की श्रेणी में लेकर खड़ा कर दिया।

हिन्दू राष्ट्र की राजनितिक विचारधारा को विकसित करने का बढ़ा श्रेय सावकर को जाता है वे हिन्दुओ में जातिवाद की परम्परा के खिलाफ थे।

गोयल ने कहा देश के आजादी के लिए वीर सावरकर ने अपने जीवन को दाव पर लगा दिया था और 1911 से 1921 तक वो अंडमान जेल में रहे उन्होंने वहां  कड़ी यातनाये सही। उन्हें कोलू में बैल की तरह जोतकर तेल निकलवाया गया। हर बार जब भी उन पर उनके आलोचकों ने आरोप लगाए वो निर्दोष होकर बाहर निकले। सावकर पहले भारतीय थे जिन्होंने पूर्व स्वतंत्रता की मांग की।

गोयल ने कहा ये प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे  जिन पर स्वतंत्रत भारत की सरकार ने झूठा आरोप लगाया बाद में निर्दोष होने पर माफी सरकार ने माफ़ी भी मांगी।

गोयल ने कहा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति मे देश के 75वे अमृत महोसत्व में हर क्रन्तिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान किया जाता हैं एवं आने वाले समय में सभी महापुरुषों पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

गोयल ने कहा गांधी दर्शन में देश के प्रधानमंत्री और गांधी स्मृति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को हर बार बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाता है कल रविवार को गांधी दर्शन में मन की बात का कार्यक्रम होगा जिसमे कोई भी भाग ले सकता उसके पश्चात् गांधी जी पर भाषण प्रतियोगिता भी होगी.

गोयल ने कहा केवल और केवल वीर सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए जो कुर्बानी दी हैं उससे ही उनका मूल्यांकन किया जाए।

महात्मा गांधी और सावरकर जी में अनेक विषयो के बारे में सामान विचार थे जैसे हिन्दू सामाजिक व्यवस्था और  हिंदी भाषा इत्यादि।

गांधी दर्शन, राजघाट पर अब हर रविवार प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम दिखाया जायेगा।

 प्रेस विज्ञप्ति श्री विजय गोयल उपाध्यक्ष गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा दिया गया प्रेस वक्तव्य

1. गांधी दर्शन, राजघाट पर अब हर रविवार प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम दिखाया जायेगा।
2. हर प्रतिभागी को गांधी जी पर एक पुस्तक दी जाएगी।  
3. गांधी पर फिल्म एवं म्यूजियम भी देखने को मिलेगी

23-04-22 नई दिल्ली : हर महीने होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' का कार्यक्रम अब हर बार गांधी  दर्शन में बढ़ी स्कीन पर दिखाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि इसकी शुरुआत 24 अप्रैल के रविवार से आरम्भ की जा रही हैं जब 1000 से ज्यादा स्लम एवं झुग्गी झोपड़ी के निवासी गांधी  दर्शन, राजघाट के सत्याग्रह मंडप में एक साथ 11 बजे इस कार्यक्रम को देखेंगे।  

गोयल ने कहा मन की बात के पश्चात उन्हें गांधी पर बीस मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी। तत्पश्चात झुग्गी झोपड़ी स्लम निवासियों के साथ सहभोज का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात गांधी दर्शन में तीन म्युसियम गांधी के जीवन पर एवं स्वछता अभियान पर तीन म्युसियम दिखाए यंगे।

गोयल ने कहा यह कार्यक्रम हर उस महीने के अंतिम रविवार को होगा। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के द्वारा देश को सम्बोधित करेंगे।  इन कार्यक्रमों में भाग लेने वालो को गांधी जी से सम्बंधित एक एक पुस्तक भी दी जाएँगी।

गोयल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी  के आदर्शो को अपने जीवन में जिया है। एवं अपने कर्मो से देश में स्वछता एवं शौचालय निर्माण जैसे कार्यक्रम चलाये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के अध्यक्ष भी हैं —

नवोदय टाइम्स : नीला रंग, धोती कुर्ता पहनने और मालपुआ खाने के शौकीन अटल जी के चित्रों को देख भावुक हुए राष्ट्रपति

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर लोक अभियान द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज नई दिल्ली में किया। प्रदर्शनी में पुराने चित्रों को देख राष्ट्रपति भावुक हो गए और उनके मानसपटल पर पुरानी यादों में उनके संस्मरण तैरने लगे।
        लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि अटल जी को खाने में मछली, चाइनीज, खिचड़ी, मालपुआ पसंद थे, धोती कुर्ता पहनना ज्यादा पसंद करते थे, नीला रंग, एसडी बर्मन का ओ रे माझी…और लता मंगेश्कर का कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…पसंदीदा गाने थे। उन्होने बताया कि पिछले 30 सालों से लोक अभियान हर वर्ष भजनों का कार्यक्रम करता रहा है। इसमें विशिष्ट जन आते हैं और अटल जी के बारे में अपने संस्मरण सुनाते हैं। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एवं कई केन्द्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे। प्रसिद्ध गायक हरिहरन ने कार्यक्रम में भजनों की श्रृंख्ला प्रस्तुत की। 
      स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश के महान सपूत अटल जी ने अपना पूरा जीवन देशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वो समग्र भारत को साथ लेकर चलते थे। उनका चिन्तन और जीवन संघर्ष की गाथा भावी पीढिय़ों के लिए प्रेरणा है और सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आदर्श, नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए उनका सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहा। देश उनकी उत्कृष्ट सेवा व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सदा याद रखेगा। राजनीति के बजाए राष्ट्र नीति को उन्होने सबसे ज्यादा महत्व दिया।

अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देख भावुक हुए राष्ट्रपति

प्रेस वक्तव्य
1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित भजन संध्या व प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
2. अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देख भावुक हुए राष्ट्रपति
3. दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में हरिहरन के भजनों ने बांधा समां

नई दिल्ली; 25 दिसम्बर, 2021: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती 25 दिसम्बर पर ‘लोक अभियान’ द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज नई दिल्ली में किया। प्रदर्शनी में पुराने चित्रों को देख राष्ट्रपति भावुक हो गए और उनके मानसपटल पर पुरानी यादों में उनके संस्मरण तैरने लगे।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि अटल जी के जन्मदिवस पर पिछले 30 सालों से ‘लोक अभियान’ द्वारा हम हर वर्ष प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार द्वारा भजनों का कार्यक्रम करते आए हैं, जिसमें कई विशिष्ट अतिथि आते हैं और अटल जी के बारे में अपने-अपने संस्मरण सुनाते हैं।

आज के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा एवं कई केन्द्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे।
दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में प्रसिद्ध गायक हरिहरन जी के भजनों ने समां बांध दिया। सभी वर्गों से लोग यहां आए हुए थे।

लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि देश के महान सपूत अटल जी ने अपना पूरा जीवन देशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वो समग्र भारत को साथ लेकर चलते थे। उनका चिन्तन और जीवन संघर्ष की गाथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी।

जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आदर्श, नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए उनका सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहा। देश उनकी उत्कृष्ट सेवा व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सदा याद रखेगा। राजनीति के बजाए, राष्ट्र नीति को श्रद्धेय अटल जी ने सबसे ज्यादा महत्व दिया।

गोयल ने अटल जी के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि मैंने 40 सालों में उनका स्नेह पाया, नजदीक से देखा विपक्ष के नेता के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में जब मैं प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री था, तब उन्हें काफी करीब से जानने का अवसर मिला। अटल जी को खाने में मछली, चाइनीज, खिचड़ी, मालपुआ पसंद थे, धोती कुर्ता पहनना ज्यादा पसंद करते थे, नीला रंग अच्छा लगता था, एस.डी. बर्मन का ‘ओ रे माझी… और लता जी का ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..’ उनके पसंदीदा गाने थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे

प्रेस वक्तव्य

1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की  जयंती पर आयोजित होने वाली भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे

2. अटल जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी – गोयल

नई दिल्ली; 24 दिसम्बर, 2021: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को डॉ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही भजन संध्या में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि रहेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल अटल जी के जन्मदिवस पर पिछले 30 सालों से भजन संध्या का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोयल ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति  श्री रामनाथ कोविन्द पहले अटल जी पर लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

 

गोयल ने कहा जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सवेरे अटल जी को ‘सदैव अटल’ समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे, वहीं शाम को राष्ट्रपति  भजन संध्या के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा विशेष  रूप से कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे।

गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध पार्श्व  व गजल गायक हरिहरन जी भजनों की प्रस्तुति करेंगे। हरिहरन जी ने बॉर्डर फिल्म समेत कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं।

गोयल ने कहा कि अटल जी का जन्मदिवस हर वर्ष ‘सुसाशन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी के दो महान कामों में जहां एक ओर परमाणु परिक्षण  है, जिसने देश को सशक्त  बनाया, वहीं दूसरी ओर देश  के अन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ ग्रामीण सड़क योजना के वे प्रदाता थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके सपनों को जोर-शोर से पूरा कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि दिल्ली समेत देश  भर में अटल जी के जन्मदिवस पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, मास्क, सैनिटाइजर और कम्बल वितरण आदि सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

अटल जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी – गोयल

प्रेस वक्तव्य

1. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर आयोजित होने वाली भजन संध्या में राष्ट्रपति करेंगे शिरकत 

2. अटल जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी – गोयल

नई दिल्ली; 23 दिसम्बर, 2021: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को डॉ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही भजन संध्या में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि रहेंगे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल अटल जी के जन्मदिवस पर पिछले 30 सालों से भजन संध्या का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोयल ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति  श्री रामनाथ कोविन्द पहले अटल जी पर लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा विशेष  रूप से कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे।

गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध पार्श्व  व गजल गायक हरिहरन जी भजनों की प्रस्तुति करेंगे। हरिहरन जी ने बॉर्डर फिल्म समेत कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं।

गोयल ने कहा कि अटल जी का जन्मदिवस हर वर्ष ‘सुसाशन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी के दो महान कामों में जहां एक ओर परमाणु परिक्षण  है, जिसने देश को सशक्त  बनाया, वहीं दूसरी ओर देश  के अन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ ग्रामीण सड़क योजना के वे प्रदाता थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके सपनों को जोर-शोर से पूरा कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि दिल्ली समेत देश  भर में अटल जी के जन्मदिवस पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, मास्क, सैनिटाइजर और कम्बल वितरण आदि सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

गोयल ने कहा जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सवेरे अटल जी को ‘सदैव अटल’ समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे, वहीं शाम को राष्ट्रपति  भजन संध्या के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट की प्रदूषण मामले में केजरीवाल पर टिप्पणी अब तक के इतिहास में सबसे सख्त टिप्पणी – गोयल

प्रेस वक्तव्य

1.  सुप्रीम कोर्ट की प्रदूषण मामले में केजरीवाल पर टिप्पणी अब तक के इतिहास में सबसे सख्त टिप्पणी – गोयल
2.  केजरीवाल का अपना कोई विजन नहीं, कोर्ट की फटकार के बाद किया टास्क फोर्स का गठन

नई दिल्ली; 3 दिसम्बर, 2021: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी जिसमें कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री नाकाम साबित हो चुके है और अगर प्रदूषण का यही हाल रहा तो हमें केजरीवाल के ऊपर प्रशासक नियुक्त करना पड़ेगा, ये अब तक के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए सबसे सख्त टिप्पणी है।

गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रदूषण रोकने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं। आज दिल्ली की जनता त्रस्त है, लेकिन अफसोस दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में पॉलिटिक्ल टूरिज्म में व्यस्त है। आज उनको पंजाब, उतराखंड यूपी गोवा की चिन्ता तो है, लेकिन जहां से दिल्ली वालों ने उन्हें चुनकर भेजा है, उनकी चिन्ता नहीं है। आज कोर्ट की फटकार के बाद मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स का गठन तो किया लेकिन यह फैसला भी सुप्रीम कोर्ट की डांट के बाद बना। ये फैसला यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री में अपना कोई विज़न नहीं है और हर काम दूसरों पर थोपने के अलावा उन्हें कुछ नहीं आता।

गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री को तुरन्त दिल्ली के सातों सांसद, एमसीडी, और विपक्ष के चुने हुए प्रतिनिधियों को बुलाकर विचार-विमर्श करना चाहिए कि दिल्ली का प्रदूषण कैसे दूर किया जाए।

गोयल ने कहा कि न सिर्फ प्रदूषण  बल्कि आज दिल्लीवासी गन्दे पानी का प्रदूषण भी झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि 2025 से पहले यमुना साफ नहीं होगी, इसका मतलब दिल्ली वालों को 2025 तक पीने का साफ पानी मिलना असंभव है।

Archive

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change