In News
Home / In News
In News

पंजाब केसरी- आम आदमी पार्टी के कई अपमानित नेता पार्टी छोड़ेंगे : विजय गोयल
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि अनिल वाजपेयी के भाजपा में आने से पूर्वी दिल्ली में विशेष रूप से गांधी नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी। गोयल ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बेवजह विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे थे। उनके विधायक ने स्वयं यह कहा है कि विधायकों को गधा और टुच्चा कहकर अपमानित किया जाता है।
इस कारण वे स्वयं अपनी मर्जी से विजय गोयल से मिले और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई। गोयल ने कहा कि जो हालात आम आदमी पार्टी के हो गए हैं, भ्रष्टाचार से लड़ने की जगह, भ्रष्टाचार करने लग गए हैं और पार्टी में जिस तरह से अपमानित किया जा रहा है, उसके चलते अभी और भी विधायक पार्टी छोड़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल हमसे ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि हमने विधायकों से क्या लेन-देन किया। मैं पूछना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी के 6 विधायक ऐसे हैं, जो पहले भाजपा में थे, क्या उनकी भी खरीद-फरोख्त की गई ? गोयल ने कहा कि केजरीवाल मुद्दों की बात करें। भाजपा से खुद उनके विधायक वहां से अपमानित और तंग होकर संपर्क कर रहे हैं।
अमर उजाला- आप के तीनों घोषणा पत्र झूठे : विजय गोयल
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्रों को झूठा बताया है। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा कि आप ने वर्ष 2013, 2015 और 2019 के घोषणा पत्र में झूठे वादे किए थे। दिल्ली के लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ने धोखा किया है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पहले जनलोकपाल, फिर मोहल्ला सभा और अब पूर्ण राज्य के दर्जे के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2013 के घोषणा पत्र का मुख्य मुद्दा जनलोकपाल था जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनको जेल में डालने की बात कही थी लेकिन ये अब तक ठंडे बस्ते में है। ब्यूरो
कांग्रेस और आप का विघटनकारी तत्वों के साथ एजेंडा : डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली। चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी का विघटनकारी तत्वों के साथ साझा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल मूल रूप से कई बार उच्चतम न्यायालय में वीवीपीटीए के मामले में एक साथ रहे हैं। दोनों पार्टियां विघटनकारी तत्व और टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थन करते रहे हैं। डॉ. हषवर्धन ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद इवीएम में कथित गड़बड़ी पर आक्रोश व्यक्त करेंगी। ब्यूरो
आयोग नहीं कर रहा कार्रवाई, तभी आप के बढ़े हौसले : गुप्ता
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिन के भीतर ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के खिलाफ कई शिकायत कर चुके विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि चुनाव आयोग शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसीलिए आप ने नेता बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
अमर उजाला- ट्विटर पर भिड़े अरविंद केजरीवाल और विजय गोयल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के बीच शुक्रवार को ट्विटर पर भिड़ंत हो गई। केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों को खरीद-फरोख्त कर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने आरोप लगाया है। जबकि विजय गोयल ने लेन-देन की बात नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसा करने पर केजरीवाल को फिर माफी मांगनी पड़ सकती है।
विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि आप के 14 विधायक उनके संपर्क में हैं। सभी आप छोड़ना चाहते हैं। इस पर शुक्रवार सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर गोयल सवाल किया कि ‘बात कहां फंसी है? आप कितना दे रहे हैं? वो कितना मांग रहे हैं?’
इस पर गोयल ने केजरीवाल को नसीहत दी कि वह लेन-देन की बात न करें। नहीं तो एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी। केजरीवाल दिल्ली का विकास नहीं कर पाए तो झूठे आरोप लगा रहे हैं। अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हैं। मकसद से भटकने और केजरीवाल से अपमानित होने की वजह से आप विधायक उनके संपर्क में हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किया कि ‘हर विपक्षी पार्टी के राज्य में विधायक खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही जनतंत्र की परिभाषा है? विधायक खरीदने के लिए इतने पैसे कहां से आते हैं?’ पहले भी आप विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई है, आप को खरीदना आसान नहीं है।
अब बारी विजय गोयल की थी। गोयल ने केजरीवाल से सवाल किया कि गुगन सिंह को उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए खरीदा था क्या? विधान सभा स्पीकर रामनिवास गोयल, भावना गौड़, नरेश बाल्यान को खरीदकर अपनी पार्टी से लड़वाया था क्या? साथ ही केजरीवाल को नसीहत दी कि वह राजनीति का स्तर इतना मत गिराएं।

ABP News दिल्लीः केजरीवाल के बयान पर विजय गोयल का पलटवार, कहा- खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं विधायक
नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भी पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है.
अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए विजय गोयल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देने की जरूरत नहीं है. उनके विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं. पार्टी के अंदर विधायकों का सम्मान नहीं होता है. कई बड़े नेताओं को बेइज्जत करके निकाला गया. इस कारण विधायक पार्टी में रहना नहीं चाहते हैं.''
केजरीवाल ने कहा, ''आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA खरीदने की कोशिश कर चुके हो। AAP वालों को खरीदना आसान नहीं है.'' इससे पहले आप संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी और बीजेपी मिलकर उनकी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा था, ''मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो?''
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सेरमपोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद देश में कमल खिलेगा और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के 40 विधायक बीजेपी के साथ आ जाएंगे.
Other humiliated MLAs would also quit AAP
New Delhi, May 3, 2019: Union Minister and former BJP Delhi President Vijay Goel welcomed Aam Aadmi Party MLA Anil Kumar Bajpayee to the BJP and said that his joining would particularly strengthen the BJP in Gandhinagar assembly constituency.
Goel said that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is making baseless allegations of horse-trading of MLAs. His own MLA Anil Kumar Bajpayee himself has confessed that he was humiliated in the party with the words “gadha (donkey)” and “tucha (mean)” due to which he willingly went to see Vijay Goel and asked to join the BJP. Goel said the things in the AAP has come to such a pass that the party which came to the power on the agenda of fighting corruption is itself indulging in corruption, and with the way the party members are being humiliated, other MLAs would also quit the party.
Goel said that Kejriwal asked him through a tweet about the deal with their MLAs. But I ask him whether Kejriwal bought “AAP” north-west candidate Gugan Singh, who quit the BJP to join his party? Aam Aadmi Party has six MLAs who were earlier members of the BJP. Were they also paid money? Kejriwal should do constructive politics and not negative politics. Do not call your own MLAs saleable.
Goel said that these issues are being raked up to hide the failures of the Kejriwal government in the past four-and-a-half years. For example:
1.Two voter IDs of Gautam Gambhir
2.FIR against Ramesh Bidhuri in Bihar
3.Hans Raj Hans is Muslim, not Valmiki
4.BJP leaders are goons
5.Asking people in JJ clusters to accept money if offered
Goel said Kejriwal should talk about issues. The BJP doesn’t need any MLA from his side, but few MLAs are reaching out to us after facing humiliation in the AAP. Goel recounted their names, such as Prashant Bhushan, Yogendra Yadav, Kapil Mishra and others who have quit the Aam Aadmi Party. Did someone offer money to these people for quitting the AAP?
Goel said that a survey reveals that the BJP is winning all the seven seats in Delhi, and hence Kejriwal is getting frustrated.
Goel said that today Manish Sisodia is teaching us a lesson in cheap politics. Ask him why apologies were tendered to Arun Jaitley. Didn't that happen because the AAP leaders were doing cheap politics in the first place? It is cheap politics of the Aam Aadmi Party that Kejriwal-Sisodia who came to power fighting against the corruption of Congress and Sheila Dikshit were begging the same Congress for the alliance, and when the efforts for alliance didn’t materialize, they are now cursing the Congress leaders.
Aam Aadmi Party would bag third place – Goel
New Delhi, May 2, 2019: In a road show organized today in Basai Darapur for BJP’s West Delhi candidate Pravesh Verma, Union Minister and former BJP Delhi President Vijay Goel said that the Aam Aadmi Party would bag the third place in the upcoming polls in Delhi. It would not be new to find AAP’s candidates forfeiting their deposits as happened during the MCD polls.
Goel said that the Aam Aadmi Party is deceiving the people of Delhi in anticipation of its defeat. First Chief Minister Arvind Kejriwal seeks votes on the basis of religion and says Hindu would not vote for Congress while Muslims were a little confused. Then the Aam Aadmi Party distributes pamphlets in JJ clusters asking them not to deny money for votes but urging them to vote for the AAP. The candidates of the Aam Aadmi Party use foul language. Without naming anyone, AAP’s candidate Atishi Marlena uses word “goons” for the Prime Minister and BJP National President, and asks people to send both of them back to Gujarat.
The recent remark has come from Manish Sisodia who said that the BJP is offering Rs 10 crores to their 7 MLAs. Goel said that not just 7, but 14 MLAs are in touch with us, and a number of MLAs could quit since they are feeling suffocated in the party.
Goel said that the way Kejriwal has been running the party like a dictator, the way he has resorted to gimmicks and theatrics in the past four years and have thrown away his party leaders after insulting them, what a sane person would like to remain in the Aam Aadmi Party?
Goel said that Manish Sisodia is leveling charges against their own MLAs that they are saleable and that they can be bought in Rs 10 crore. He should be ashamed for assessing the value of their MLAs in this manner.
Goel said that the MLAs of the Aam Aadmi Party have contacted him with a wish to join the Bharatiya Janata Party.
Goel said that the Aam Aadmi Party seems to have forgotten that many BJP members had fought the last assembly polls on the AAP tickets. Did the AAP then give crores to them?
नवभारत टाइम्स- गोयल ने कहा- दिल्ली में बनी सरकार तो सीलिंग का निकलेगा हल
विस, नई दिल्ली : सीलिंग और जीएसटी के मुद्दे पर आप और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग बुलाई।
मीटिंग में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि अगर केंद्र के साथ-साथ दिल्ली में भी बीजेपी सरकार में आई तो सीलिंग का स्थायी हल निकालने में आसानी होगी। गोयल के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। गोयल को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। गोयल ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सीलिंग के मुद्दे को उठाकर व्यापारियों को भड़का रही हैं। हकीकत यह है कि अगर कांग्रेस चाहती तो अपने समय में ही इसका स्थायी हल निकाल सकती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सीलिंग का हल निकालने के लिए व्यापारियों का साथ नहीं दिया। गोयल ने बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापारियों के लिए की गई घोषणाओं को दोहराते हुए कहा कि व्यापारी समाज हमेशा से बीजेपी का समर्थक रहा है।

पंजाब केसरी- रेहड़ी वालों को केवल धोखा मिला : गोयल
नई दिल्ली : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल और महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की रेहड़ी पटरी वालों व साप्ताहिक बाजार वालों के लिए विगत चार वर्षों में स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत लाइसेंस न देकर धोखा करने पर प्रेस वार्ता की।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में जिन रेहड़ी-पटरी और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के दम पर आए तो लेकिन उनके हितों के लिए एक भी काम नहीं किया। गोयल ने कहा कि दिल्ली के अन्दर साढ़े चार लाख रेहड़ी-पटरी वाले हैं और पांच लाख साप्ताहिक बाजार वाले छोटे व्यापारी हैं जो इन कार्यों से अपनी रोजी रोटी को चलाते हैं।
गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस एक्ट की न तो कोई नीति-योजना बनाई न ही कोई कानून बनाया जिसके तहत रेहड़ी, पटरी वालों और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को लाइसेंस दिए जा सकें। मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत केजरीवाल ने लाइसेंस बांटने की नीति या योजना क्यों नहीं बनाई।
Resolving sealing issue would be easier if BJP comes to power in Centre and in State- Goel
New Delhi, May 1, 2019: Union Minister and former BJP Delhi President Vijay Goel made traders of Delhi take a vow that they will leave no stone unturned in making the BJP candidates win the Lok Sabha elections. Goel said that if the Bharatiya Janata Party comes to power in the Centre and in the State then resolving the sealing issue would become easier.
Goel said that former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit is provoking traders on the issue of sealing, while the fact remains that had she wished, she would have resolved the sealing issue during her own tenure. Both the Aam Aadmi Party and the Congress have betrayed traders on the matter of sealing, both remained a mute spectator. Earlier only 5 Horsepower and 5 persons were permitted to work in small industries, but our government increased it to 11 Horsepower and 9 persons which gave relief to lakhs of traders against sealing.
Goel said that the Sankalp Patr of the BJP includes setting up a national traders welfare board, pension for small retailers above the age of 60, Merchant Credit Card on the lines of Kisan Credit Card, accidental insurance of up to Rs 10 lakh to all GST registered traders, collateral-free business loans of up to Rs 50 lakh, technology centres for startups and traders, and 10% mandatory sourcing in government procurement from MSMEs having at least 50% women employees in their workforce. This has never happened in the 50-year-long regime of Congress.
Goel said the trading community has always been a votary of the BJP. Teams of traders have been formed in 272 Mandals; these teams would visit every market and reiterate that the interests of traders lie with the BJP.
Goel said that he would again visit the markets he had visited in the run-up to the Rashtriya Vyapari Mahasammelan event and would conduct meetings with business leaders.
Archive
Vision for Delhi
My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.
My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace






Latest Updates
People Says

Vijay Goel is a national leader with wider vision and worked on the ground in Delhi.
Shantanu Gupta

No cricket with Pak until terrorism stops, says sports minister Vijay Goel Finally! Kudos for a much needed call!
Amrita Bhinder

Simply will appreciate Vijay Goel’s working style, witnessed his personal attention to west Delhi – Paschim Vihar ppl even at late hours.
Neerja

One must appreciate how Vijay Goel is working so hard and looking out for all sports. One can feel the change. Best wishes!
Saurabh Thapliyal
Vijay on Issues












Achievements




Vijay's Initiatives

